Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai motor touched the mark of 10 crore vehicle production in just 57 years

हुंडई मोटर ने किया बड़ा कारनामा, महज 57 साल में छू लिया 10 करोड़ वाहन उत्पादन का आंकड़ा

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने आज बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, हुंडई ने ऐलान किया है कि आज कंपनी ग्लोबली 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूनिट्स के कम्युलेटिव प्रोडक्शन तक पहुंच गई है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 07:11 AM
share Share

दक्षिण कोरियाई दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने आज बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, हुंडई ने ऐलान किया है कि आज कंपनी ग्लोबली 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूनिट्स के कम्युलेटिव प्रोडक्शन तक पहुंच गई है। बता दें कि कंपनी की स्थापना के बाद से सिर्फ 57 वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की गई है जिससे यह वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। इस अवसर पर कंपनी ने अपना 100 मिलियनवां और पहला वाहन हुंडई आयोनिक 5 को दक्षिण कोरिया में अपने उल्सान संयंत्र में सीधे एक ग्राहक को दिया।

ये भी पढ़े:अब पूरा होगा फॉर्च्यूनर लेने का सपना, कम दाम में लॉन्च हो सकती है लैंड क्रूजर FJ

क्या कहती है कंपनी

इस अवसर पर हुंडई मोटर कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जेहून चांग ने कहा, "100 मिलियन वाहनों के कम्युलेटिव प्रोडक्शन तक पहुंचना एक सार्थक उपलब्धि है जो दुनिया भर में हमारे ग्राहकों की बदौलत संभव हुई है जिन्होंने शुरुआत से ही हुंडई मोटर को चुना और उसका समर्थन किया है।" उन्होंने आगे कहा, "साहसिक चुनौतियों का सामना करने और नवाचार की निरंतर खोज में लगे रहने से हम तेजी से विकास हासिल करने में सक्षम हुए हैं और यह हमें मोबिलिटी गेम चेंजर के रूप में 100 मिलियन यूनिट की ओर 'एक कदम और आगे' ले जाने में सक्षम बनाएगा।"

ये भी पढ़े:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV, अब इंटीरियर से उठ गया पर्दा

क्यों खास है उल्सान प्लांट

बता दें कि उल्सान प्लांट ने 1968 में परिचालन शुरू किया और 'कोरियाई ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास के जन्मस्थान' के रूप में ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण महत्व रखता है। इस प्लांट ने 1975 में कोरिया का पहला बड़े पैमाने पर उत्पादित स्वतंत्र मॉडल, पोनी का उत्पादन किया। वर्तमान में, यह प्लांट विद्युतीकरण के लिए एक केंद्रीय केंद्र है, और कंपनी साइट पर एक समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सुविधा स्थापित कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें