अपना बोरिया-बिस्तर समेट चुकी ये कार... अब स्टॉक क्लियर करने कंपनी दे रही 2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट
- हुंडई इंडिया ऑफिशियल अपनी इलेक्ट्रिक SUV कोना EV को बंद कर चुकी है। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे अपनी वेबसाइट से डिलिस्टेड कर दिया था। हालांकि, कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक को खत्म करना चाहती है।
हुंडई इंडिया ऑफिशियल अपनी इलेक्ट्रिक SUV कोना EV को बंद कर चुकी है। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे अपनी वेबसाइट से डिलिस्टेड कर दिया था। हालांकि, कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक को खत्म करना चाहती है। वैसे तो इसका स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन जिन डीलर्स के बाद इसकी यूनिट बची हैं वो इसे सेल कर रहे हैं। कंपनी इस महीने यान जुलाई में इस पर 2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि मई में इस पर 4 लाख और जून में 3 लाख का कैश डिस्काउंट मिल रहा था। इस ऑफर का फायदा स्टॉक रहने पर ही मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपए है।
कोना EV भारतीय बाजार में हुंडई का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी है। कंपनी ने इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। तब से इसे कोई अपडेट नहीं दिया गया। पिछले कई महीनों से कोना EV की सेल्स डाउन है। लाखों का कैश डिस्काउंट भी इसकी सेल्स में इजाफा नहीं कर पाया। एक रिपोर्ट ये भी है कि कंपनी क्रेटा EV ला रही है जिसके चलते इसे बंद किया जा रहा है। अप्रैल और मई में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी। वहीं, जून का डेटा सामने नहीं आया है।
हुंडई कोना EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कोना इलेक्ट्रिक को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा। कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाएं तब क्या करें? इस स्थिति के लिए हमेशा रहें तैयार..
इसके फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। कोना EV में हुंडई आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार की लंबाई 4,355 मिमी है और ये पुरानी कोना से लगभग 150 मिमी लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25 मिमी बढ़ाया गया है। डैशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
देश की सबसे सस्ती कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को 98,106 रुपए का फायदा
कोना EV के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है। वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे फीचर मिलते हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।