Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai is going to launch three affordable suv in the coming year

बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 3 सस्ती SUV; इनमें EV भी है शामिल

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया (Hyundai India) की कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। इनमें हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू, हुंडई अल्काजार, हुंडई i20 और हुंडई वरना जैसी कार शामिल हैं।

बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 3 सस्ती SUV; इनमें EV भी है शामिल
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 12:31 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया (Hyundai India) की कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। इनमें हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू, हुंडई अल्काजार, हुंडई i20 और हुंडई वरना जैसी कार शामिल हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में अफॉर्डेबल कीमत वाली नई हुंडई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले समय में 3 नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग लिस्ट में नई इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। बता दें कि बीते कुछ सालों से लगातार भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली हुंडई की 3 अफॉर्डेबल एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

New Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। अब कंपनी हुंडई वेन्यू को अपडेट करने की तैयारी कर रही है जिसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े स्तर पर बदलाव किया जाएगा। हालांकि, पावरट्रेन के तौर पर न्यू हुंडई वेन्यू में मौजूद 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को जारी रखा जाएगा।

₹5.54 लाख की इस कार ने निकाल दी सबकी हेकड़ी, बिक्री में बनी नंबर-1

Hyundai Inster EV

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हाल में ही हुंडई इंस्टर EV से पर्दा उठाया। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई इंस्टर EV को भारतीय मार्केट में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 355 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर हुंडई इंस्टर में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। हुंडई इंस्टर EV का मार्केट में मुकाबला टाटा पंच EV से होगा।

Hyundai Bayon

हुंडई भारत में अपनी एसयूवी लाइनअप को बढ़ाने के लिए तैयार है जिसके लिए वह ग्लोबल बेयोन से प्रेरित एक नई क्रॉसओवर एसयूवी लेकर आने वाली है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग हुंडई एसयूवी का कोडनेम Bc4i रखा गया है। बता दें कि हुंडई i20 के प्लैटफॉर्म पर बनी इस एसयूवी के FY2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें