Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Inster Cross EV revealed check all details here

हुंडई की इंस्टर क्रॉस ईवी से उठ गया पर्दा, कई गजब फीचर्स से लैस होगी ये ईवी; यहां जानिए खासियत

कार निर्माता कंपनी हुंडई इन्स्टर क्रॉस ईवी से पर्दा उठ गया है। इस एसयूवी की स्टाइलिंग काफी अलग होगी। इस ईवी का उत्पादन साल के अंत में शुरू होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 08:17 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इन्स्टर (Inster) क्रॉस के लॉन्च की घोषणा कर दी है, जो इन्स्टर (Inster) ईवी का एक नया वैरिएंट है। यह मूल रूप से एक सिटी इलेक्ट्रिक कार है। ये न्यू क्रॉसओवर वैरिएंट जल्द ही चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगी। ये एसयूवी बहुत आकर्षण है। इसकी स्टाइलिंग एसयूवी जैसी है, जिसे इन्स्टर (Inster) के कॉम्पैक्ट डायमेंशन जैसा ही रखा गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बड़े बदलाव के साथ मार्केट में होने जा रही मारुति डिजायर की एंट्री

हुंडई इन्स्टर क्रॉस (Hyundai Inster Cross) वाइड रेक्टैंगल फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ उभरे हुए ब्लैक क्लैडिंग के साथ आएगी। रेगुलर इन्स्टर की तुलना में ऑफ-रोडिंग पर ड्राइविंग करते समय फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स के साथ 17-इंच के एलॉय व्हील्स बेहतर सेफ्टी प्रदान करते हैं। इन्स्टर क्रॉस (Hyundai Inster Cross EV) को डार्क ग्रीन के एक नए शेड में पेश किया जाएगा, जो इस क्रॉसओवर वैरिएंट के लिए बिल्कुल अलग होगा।

इंटीरियर की बात करें तो इन्स्टर क्रॉस एक नए कलर और ट्रिम एडजेस्टेब फीचर के साथ आती है। लेमन-यलो के साथ इसे ग्रे कॉम्बिनेशन मिलता है। बेस मॉडल इन्स्टर क्रॉस रेगुलर मॉडल की तुलना में कई ज्यादा फीचर्स के साथ आती है। 359 किमी. तक की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज वाली ये ईवी लगभग 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें:कई गजब अपडेट के साथ आ रही हुंडई की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, 359km होगी रेंज

हुंडई इसमें ADAS पैकेज की पेशकश कर रही है, जिसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग और अवॉयडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। बता दें कि इन्स्टर क्रॉस का उत्पादन इस साल के अंत में कोरिया में हुंडई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शुरू होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें