Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Inster Cross Electric SUV Debuts with 360 Kms Range check details

कई गजब अपडेट के साथ आ रही हुंडई की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, 359km होगी रेंज; मिलेंगे कई गजब फीचर्स

हुंडई बहुत जल्द इंस्टर क्रॉस इलेक्ट्रिक SUV (Hyundai Inster Cross Electric SUV) लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 360 किमी. होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:22 AM
share Share

कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने इस साल की शुरुआत में बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में इंस्टर (Inster) इलेक्ट्रिक SUV का प्रदर्शन किया था। अब कंपनी ने इसके एक एडवेंचर-सेंट्रल वैरिएंट 'Inster Cross' के साथ आ रही है। यह कई ऑफ-रोड फीचर्स और अपडेटेड इंटीरियर के साथ आएगी। हालांकि, इसे अपने Inster समकक्ष मॉडल की तुलना में कोई मैकेनिज्म अपडेट नहीं मिलेगा। इस ईवी की रेंज 359km होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई की 3 इलेक्ट्रिक कार

नया Inster Cross e-SUV

न्यू इंस्टर क्रॉस ई-एसयूवी (Inster Cross e-SUV) को कोरिया में हुंडई (Hyundai) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जाएगा। 2025 में इसका प्रोडक्शन होगा। हुंडई इंस्टर क्रॉस (Hyundai Inster Cross) Inster के समान प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, लेकिन यह देखने में काफी मजबूत दिखाई देती है। ये कई ऑफ-रोडेड-सेंट्रेड डिजाइन एलीमेंट के साथ आती है। हालांकि, इसमें कोई इंजन पावरट्रेन का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

यह इलेक्ट्रिक SUV Inster पर देखे गए सेम कलर ऑप्शन को स्पोर्ट करेगी। इनमें Atlas White, Unbleached Ivory, Aero Silver Matte, Abyss Black Pearl और Tomboy Khaki जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं, जबकि इसे एक खास Amazonas Green Matte कलर ऑप्शन द्वारा चिह्नित किया जाएगा। इनमें से कुछ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन को भी ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन स्कीम में पेश किया जाएगा।

हुंडई इंस्टर क्रॉस (Hyundai Inster Cross) में 17 इंच के एलॉय व्हील्स, ब्लैकनेड क्लैडिंग, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ साइड स्कर्ट और रूफ रैक के साथ एक अपडेटेड बॉडी किट भी होगा। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,825mm, चौड़ाई 1,610mm और ऊंचाई 1,575mm होगी। इंस्टर क्रॉस (Inster Cross) अपने छोटे साइज के अलावा मानक मॉडल की तुलना में ज्यादा हार्ड और एडवेंचर ओरिएंटेड लुक प्रदर्शित करेगी।

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें इन्फोटेनमेंट और ड्राइव डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच की एक स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा 280 लीटर का बूट मिलेगा, जिसे 351 लीटर तक किया जा सकता है।

हुंडई इंस्टर क्रॉस ई-SUV (Hyundai Inster Cross e-SUV) ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। सेफ्टी के मामले में इसमें हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 1.5, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉयडेंस असिस्ट 1, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन सेंट्रिंग विद नेविगेशन डेटा के साथ-साथ एक ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम शामिल होगा।

ये भी पढ़े:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई की 3 इलेक्ट्रिक कार

मानक और लंबी दूरी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

हुंडई इंस्टर (Hyundai Inster) में 42kWh या 49kWh का बैटरी पैक मिलेगा। हाई पावर वाली बैटरी 359 किमी. (223 मील) WLTP रेंज की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज (AER) के लिए सक्षम होगी और 120kWh चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह 10%-80% तक 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें