Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter Rs 50000 Discount October 2025
दिवाली पर इस SUV को खरीदने की मचेगी लूट! कीमत सिर्फ ₹5.68 लाख और ₹50000 का डिस्काउंट

दिवाली पर इस SUV को खरीदने की मचेगी लूट! कीमत सिर्फ ₹5.68 लाख और ₹50000 का डिस्काउंट

संक्षेप: ये कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। नए GST 2.0 ने इसकी शुरुआती कीमत को 5,99,900 रुपए से घटाकर 5,68,033 रुपए कर दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है।

Tue, 7 Oct 2025 11:05 AMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी अक्टूबर के लिए अपनी एंट्री लेवल एक्सटर SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस महीने इस कार पर कंपनी 50 हजार रुपए तक के दिवाली बेनिफिट दे रही है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। नए GST 2.0 ने इसकी शुरुआती कीमत को 5,99,900 रुपए से घटाकर 5,68,033 रुपए कर दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 19 km/l और CNG का माइलेज 27.1 km/kg है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
हुंडई एक्सटर नॉन प्रो ट्रिम पर डिस्काउंट अक्टूबर 2025
वैरिएंटकैश डिस्काउंटएक्सचेंज (H-प्रॉमिस)ORएडिशनल स्क्रैपेजरूरल स्कीमटोटल
EX & EX (0) Petrol--5,0005,0005,000
EX CNG10,00010,00015,0005,00025,000
CNG: 5 Smart & SX Smart20,00015,00020,0005,00040,000
CNG Variants :(Except EX S Smart, SX Smart)25,00015,00020,0005,00045,000
MT: Petrol S Smart & SX Smart20,00020,00025,0005,00045,000
MT Petrol Variants (Except EX & EX O, Smart, SX Smart)20,00020,00025,0005,00045,000
AMT: S Smart & SX Smart20,00020,00025,0005,00045,000
AMT: Petrol Variant (Except S Smart & SX Smart)25,00020,00025,0005,00050,000

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Exter

Hyundai Exter

₹ 6.21 - 10.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq

₹ 7.55 - 12.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Venue

Hyundai Venue

₹ 7.94 - 13.62 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Triber

Renault Triber

₹ 5.76 - 8.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Kiger

Renault Kiger

₹ 6.3 - 11.3 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG

₹ 7.3 - 10.17 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
हुंडई एक्सटर प्रो ट्रिम पर डिस्काउंट अक्टूबर 2025
वैरिएंटकैश डिस्काउंटएक्सचेंज (H-प्रॉमिस)ORएडिशनल स्क्रैपेजरूरल स्कीमटोटल
CNG: SX Smart Trim15,00010,00015,0005,00030,000
CNG: (except Sx Smart Trims)20,00010,00015,0005,00035,000
MT Petrol: SX Smart Trims15,00015,00020,0005,00035,000
MT Petrol: { except Sx Smart Trims)15,00015,00020,0005,00035,000
AMT Petrol: SX Smart Trims15,00015,00020,0005,00035,000
AMT Petrol: (Except SX Smart Trims)20,00015,00020,0005,00040,000

हुंडई एक्सटर के शुरुआती कीमत EX वैरिएंट के लिए 5,99,900 रुपए थी, जो GST 2.0 से 31,867 रुपए घटकर 5,68,033 रुपए हो गई है। वहीं, एक्सटर के SX Tech Dual CNG वैरिएंट पर सबसे ज्यादा कटौती हुई है। पहले इसकी कीमत 9,58,290 रुपए थी, जो अब 8,76,569 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 81,721 रुपए की कटौती हुई है। चलिए इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतें देखते हैं।

हुंडई एक्सटर की नई एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
EX5,99,9005,68,03331,867
EX (O)6,56,4906,00,50655,984
S Smart7,68,4907,02,95565,535
S7,73,4907,07,52865,962
S AMT8,44,0907,72,10771,983
S+7,98,3907,30,30568,085
S+ AMT8,68,9907,94,88474,106
SX Smart8,21,1907,51,16070,030
SX Smart AMT8,88,1908,12,44775,743
SX8,36,0907,64,79071,300
SX AMT9,03,0908,26,07677,014
SX Tech8,56,0907,83,08473,006
SX Tech AMT9,23,0908,44,37078,720
SX(O)9,03,2908,26,25977,031
SX(O) AMT9,85,7909,01,72484,066
SX(O) Connect9,63,8008,84,53679,264
SX(O) Connect AMT10,10,2909,24,13486,156
S Executive CNG8,56,0907,83,08473,006
EX Dual CNG7,50,9906,86,94764,043
SX CNG9,24,9008,46,02678,874
S Smart Dual CNG8,62,8907,89,30473,586
S Dual CNG8,60,0008,60,0000
S Executive Dual CNG8,64,5907,90,85973,731
S+ Executive Dual CNG8,90,6908,14,73475,956
SX Dual CNG9,38,2908,58,27480,016
SX Smart Dual CNG9,23,3908,44,64578,745
SX Tech Dual CNG9,58,2908,76,56981,721


ये भी पढ़ें:डिजायर पर भारी ना पड़ जाए ऑरा का ऑफर! इस महीने ₹1.14 लाख के बेनिफिट मिल रहे

हुंडई एक्सटर EX वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर S वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें EX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट), रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें S वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर (AMT केवल) और क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा नेक्सन पर ₹2 लाख के बेनिफिट, दिवाली पर इस SUV को खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, फुटवॉल लाइटिंग, स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री, कीलेस गो, वायरलेस चार्जर, 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर-वार्प्ड गियर लीवर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर और लगेज लैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX (O) वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।