मार्केट में अपना दबदबा छोड़ने को तैयार नहीं ये SUV, फिर पीछे छूटे स्कॉर्पियो, विटारा सेल्टोस, शान से बनी नंबर-1
हुंडई क्रेटा ने बीते महीने 21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,762 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में क्रेटा को कुल 13,832 ग्राहक मिले थे।
भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार मिड-साइज एसयूवी की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में बीते कुछ समय से लगातार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का एकतरफा दबदबा बरकरार है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने बीते महीने कुल 16,762 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में हुंडई क्रेटा को कुल 13,832 ग्राहक मिले थे। इस दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री में 21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि कंपनी ने अपडेटेड हुंडई क्रेटा को जनवरी, 2024 में लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। आइए जानते हैं बीते महीने बिकने वाली 10 सबसे ज्यादा मिड-साइज एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।
करीब 40 पर्सेंट घट गई किआ सेल्टोस की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 39 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,787 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने 24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,021 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने इस दौरान 38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,007 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर किया सेल्टोस रही। किआ सेल्टोस ने इस दौरान 39 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,536 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही फॉक्सवैगन टाइगुन
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टोयोटा हाईराइडर रही। टोयोटा हाईराइडर ने इस दौरान 59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,534 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा कर्व रही। टाटा कर्व ने इस दौरान 3,455 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर एमजी हेक्टर रही। एमजी हेक्टर ने बीते महीने 12 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,814 यूनिट एसयूवी की बिक्री थी। जबकि 39 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,730 यूनिट एसयूवी बेचकर नौवें नंबर पर होंडा एलिवेट और 16 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,628 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके फॉक्सवैगन टाइगुन दसवें नंबर पर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।