Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta exports increased by more than 100 percent in june 2024

डिमांड में देश की नंबर-1 SUV ने विदेश में भी मचाया तहलका, 100% से ज्यादा बढ़ गया एक्सपोर्ट

हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी, 2024 में इसके अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने के 6 महीने में ही एसयूवी ने 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 11:53 AM
हमें फॉलो करें

हुंडई क्रेटा भारतीय ग्राहकों के बीच बीते लगातार कुछ समय से टॉप-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी रही है। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी, 2024 में इसके अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने के 6 महीने में ही इस एसयूवी ने 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। बता दें कि बीते महीने यानी जून, 2024 में हुंडई क्रेटा ने कुल 16,293 यूनिट बिक्री करके मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग कर रही। दूसरी ओर इसी दौरान हुंडई क्रेटा के एक्सपोर्ट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। हुंडई क्रेटा ने जून, 2024 में 110.36 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 406 यूनिट एसयूवी का एक्सपोर्ट किया। जबकि यही आंकड़ा जून, 2023 में सिर्फ 193 यूनिट था। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

रोड पर कितने का माइलेज देगी महिंद्रा XUV 3XO? जानते ही फौरन बदल जाएगा आपका फैसला

मार्केट में इतनी है हुंडई क्रेटा की कीमत

हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग भी दिया गया है। हुंडई क्रेटा में कुल मिलाकर 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.1 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से होता है।

महिंद्रा की इस SUV को विदेश में मिले सिर्फ 5 ग्राहक, 80% घट गई बिक्री

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पायरेटिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें