Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta become the best selling mid-size suv of July 2024

फिर नंबर-1 बनने से चूक गई महिंद्रा स्कॉर्पियो, इस SUV ने बिक्री में मार ली बाजी; इसे खरीदने ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक

हुंडई क्रेटा हाल के दिनों में भारतीय ग्राहकों के बीच नई सनसनी बनकर उभरी है। बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में Hyundai Creta ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 02:38 PM
हमें फॉलो करें

हुंडई क्रेटा हाल के दिनों में भारतीय ग्राहकों के बीच नई सनसनी बनकर उभरी है। बता दें कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 23 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में हुंडई क्रेटा ने कुल 14,062 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,237 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बीते साल यानी जुलाई, 2023 में कुल 10,522 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

मारुति ने देश की सबसे सस्ती कार को किया टैक्स फ्री! आपके करीब 1 लाख रुपए बचेंगे

100 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई हाईराइडर की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। ग्रैंड विटारा ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,397 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा 700 ने इस दौरान 26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,779 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री के इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टोयोटा हाईराइडर रही। टोयोटा हाईराइडर ने इस दौरान 119 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,419 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर किया सेल्टोस रही। किया सेल्टोस ने 45 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,347 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

नाम बड़े और दर्शन छोटे! बीते महीने इस पॉपुलर SUV को मिले सिर्फ 68 ग्राहक

45 पर्सेंट घट गई किया सेल्टोस की बिक्री

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में सातवें नंबर पर टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,109 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा हैरियर रही। टाटा हैरियर ने इस दौरान 5 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,991 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर एमजी हेक्टर रही। एमजी हेक्टर ने इस दौरान 15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साल कुल 1,780 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान 18 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,564 यूनिट कार की बिक्री की।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें