ग्राहकों पर छा गया है इस SUV को खरीदने का खुमार, कंपनी के दूसरे 10 मॉडल छूटे पीछे; बिक्री में फिर बनी नंबर-1
हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने बीते महीने यानी जुलाई 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने कंपनी की कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में हुंडई क्रेटा ने कुल 14,062 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस दौरान हुंडई क्रेटा का कंपनी की कुल कार बिक्री में मार्केट शेयर अकेले 35.40 पर्सेंट हो गया। बता दें कि कंपनी ने अपडेटेड हुंडई क्रेटा को जनवरी, 2024 में लॉन्च किया था जिसे अब तक 1,00,000 से ज्यादा नए खरीददार मिल चुके हैं। आइए जानते हैं बीते महीने हुंडई की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
13 पर्सेंट से ज्यादा घट गई हुंडई एक्सटर की बिक्री
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने इस दौरान 12.14 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 8,840 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई एक्स्टर रही। हुंडई एक्सटर ने इस दौरान 13.76 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,037 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई i20 रही। हुंडई i20 ने इस दौरान 1.28 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,937 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हुंडई i10 NIOS रही। हुंडई i10 NIOS ने इस दौरान 7.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,922 यूनिट कार की बिक्री की।
इस कार ने अपने हाथ ली मारुति की कमान, लगातार 3 महीने से नंबर-1 टॉपर बन रही
हुंडई कोना को नहीं मिला एक भी ग्राहक
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई ऑरा रही। हुंडई ऑरा ने इस दौरान 5.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,757 यूनिट कार की बिक्री में। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रही हुंडई अल्काजार ने 59.46 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 585 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रही हुंडई टक्सन को इस दौरान सिर्फ 129 नए ग्राहक मिले। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हुंडई आयोनिक 5 रही। हुंडई आयोनिक 5 ने इस दौरान 71.20 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 36 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर हुंडई कोना को इस दौरान एक भी ग्राहक नसीब नहीं हुआ।
पावरफुल इंजन से लैस है एसयूवी
अगर हुंडई क्रेटा के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक नया 1.5L-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही ये तीन 7-सीटर कार
70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है एसयूवी
दूसरी ओर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। कुल मिलाकर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.15 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।