Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai AURA Hy CNG E Trim launch price Rs 748600 check all details

आ गई हुंडई की नई ऑरा; 28 किमी. का माइलेज, कीमत ₹7.50 लाख से भी कम, 6 एयरबैग समेत कई गजब फीचर्स से लैस

हुंडई ऑरा का नया Hy-CNG E (Hyundai AURA Hy-CNG E) ट्रिम लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत 7,48,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 06:32 PM
share Share

हुंडई ऑरा का नया Hy-CNG E (Hyundai AURA Hy-CNG E) ट्रिम लॉन्च हो गया है। यह उन खरीदारों के लिए एक शानदार ऑप्शन है, जो माइलेज कार चाहते हैं। इसकी कीमत 7,48,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह मॉडल CNG इंजन के साथ पेट्रोल ऑप्शन के साथ भी आती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:टाटा पंच को खतरा! मारुति और हुंडई लॉन्च करने जा रही सस्ती SUVs

पावर और प्रदर्शन

ऑरा Hy-CNG E ट्रिम में एक 1.2L डुअल-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ CNG ऑप्शन के साथ आती है। यह 6000rpm पर 50.5 kW (69 PS) की पावर आउटपुट जेनरेट करता है। यह 4,000 rpm पर 95.2 Nm (9.7 kgm) का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 28.4 km/kg का माइलेज ऑफर करती है। यह डेली और लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक किफायती विकल्प के रूप में है।

सेफ्टी फीचर्स

हुंडई (Hyundai) AURA Hy-CNG E ट्रिम में सुरक्षा प्राथमिकताएं बनी हुई है। ये कार 6 एयरबैग और सभी पैसेंजर के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट से लैस है। ये कार सभी ऑटोमोटिव सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा करता है।

फीचर्स क्या हैं?

हुंडई (Hyundai) AURA Hy-CNG E ट्रिम के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पावर विंडो और हाई-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स मिलती हैं, जिसे आप अपने आराम के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें रियर पैसेंजर एडजेस्टेबल हेडरेस्ट मिलता है। इसमें 3.5 इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलता है।

2,00,000 यूनिट बिके

Hyundai AURA Hy-CNG E ट्रिम का डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। इसमें Z-साइज का LED टेललैंप मिलता है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL) ने लॉन्च के बाद से ऑरा (AURA) के 2,00,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रमाण है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) के होल टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेशन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई में हम लगातार इनोवेशन करने और ऐसे उत्पाद पेश करने का प्रयास करते हैं, जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप हों। लॉन्च के बाद 200,000 से अधिक यूनिट बिकने के साथ Hyundai AURA केवल एक बेस्ट सेडान बन गई है।

ये भी पढ़े:6 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, TPMS; इस नई SUV में ठूंस-ठूंसकर सेफ्टी फीचर भर रही हुंडई
ये भी पढ़े:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें