Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Alcazar facelift to be launched in India tomorrow check details

कल धमाका करेगी हुंडई, लॉन्च होगी ये धांसू 7-सीटर SUV; लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई गजब फीचर से लैस

कार निर्माता कंपनी हुंडई कल धमाका करने वाली है। ये धांसू 7-सीटर SUV लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई गजब फीचर से लैस है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 10:06 AM
share Share

कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai Motor India) ने पिछले महीने नए और अपडेटेड अल्काजार की बुकिंग शुरू की थी। ग्राहक 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक कर सकते हैं। इसकी कीमतें 9 सितंबर को घोषित की जानी है। हालांकि, इसकी सभी डिटेल्स, कलर ऑप्शन और पावरट्रेन विकल्प सामने आ चुके हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:हुंडई वेन्यू का नया एंट्री लेवल वैरिएंट लॉन्च; सनरूफ के साथ 6 एयरबैग भी मिलेंगे

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को व्यापक रूप से 4 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें प्लैटिनम, सिग्नेचर, प्रेस्टीज और एग्जीक्यूटिव है, जिसमें 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट है। इसके अलावा ग्राहक 8 एक्सटीरियर कलर स्कीम में इसे चुन सकते हैं। इसमें अटलास व्हाइट, अबिस ब्लैक पर्ल, रेंजर खाकी, फिएरी रेड, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे मैट और अटलास व्हाइट विद अबिस ब्लैक रूफ ऑप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़े:हुंडई की इस सेडान पर आया तगड़ा डिस्काउंट, अभी खरीदने पर होगी ₹48000 की बचत

कई गजब फीचर्स से लैस

फीचर्स के मामले में न्यू अल्काजार का टॉप-स्पेक वर्जन बड़े पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेवल 2 ADAS सूट, वायरलेस चार्जर जैसे कई गजब फीचर्स मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो ये 3-लाइन SUV दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसको 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

किससे होगा मुकाबला?

लॉन्च होने के बाद हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट न्यू अल्काजार एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें