Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar facelift creta ev are preparing to be launched in the market

मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 2 SUV, लॉन्च डेट भी है कंफर्म; इनमें EV भी है शामिल

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar Facelift) में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 2 SUV, लॉन्च डेट भी है कंफर्म; इनमें EV भी है शामिल
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 05:10 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, आने वाले दिनों में देश में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी 2 नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इनमें एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। हालांकि, मौजूदा भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। आइए जानते हैं निकट भविष्य में लॉन्च होने जा रही हुंडई की दोनों नई एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।

नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति फ्रोंक्स, 35 km का मिलेगा माइलेज!

New Hyundai Alcazar

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी आगामी 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, अपडेटेड हुंडई अल्काजार 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 270 से ज्यादा एंबेडेड वॉइस कमांड से लैस होगी। हालांकि, अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स

Hyundai Creta EV

दूसरी 2 कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2025 में भारत में लॉन्च होगी। बता दें कि फीचर्स के तौर पर हुंडई क्रेटा EV में डुअल टचस्क्रीन सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। जबकि सिंगल चार्ज पर हुंडई क्रेटा EV अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें