हुंडई ने शुरू की इस धाकड़ 7-सीटर SUV की बुकिंग, सिर्फ ₹25,000 देकर फटाफट बना लें अपनी; वरना बहुत बाद में मिलेगी डिलीवरी
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने नई 7-सीटर SUV अल्काजार की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने सिर्फ 25,000 रुपये से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। फटाफट बुकिंग कर लीजिए, वरना इसकी डिलीवरी बहुत बाद में मिलेगी।
हुंडई (Hyundai) ने अपनी फेसलिफ्टेड अल्काजार (Hyundai Alcazar) के लिए बुकिंग ओपेन कर दी है। दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर की 3-लाइन SUV 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ 6 कलर और दो-इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। नई एसयूवी के लिए बुकिंग आज खुल गई है। कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखा है। इसके लिए कीमतों की घोषणा 9 सितंबर को की जाएगी। यह नए रॉबस्ट एमराल्ड मैट समेत 9 कलर ऑप्शन में पेश की जाएगी, जिसमें 4 अलग-अलग वैरिएंट एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर ऑप्शन हैं।
बाहर से अल्काजार (Alcazar) अपने हैवी फ्रेम को बरकरार रखती है, लेकिन नए लो-सेट हेडलैंप्स, 'H' साइज के DRL और नए 18-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। सबसे बड़ा बदलाव पीछे की तरफ है, जहां हुंडई (Hyundai) ने अब कार को अपने सिग्नेचर टेल लैंप्स और स्टैक्ड एलीमेंट के साथ पेश किया है।
इसमें आपको एक न्यू रियर स्पॉइलर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और बैश प्लेट के लिए डिजाइन मिलता है। हुंडई (Hyundai) ने केबिन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम जानते हैं कि इसे हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से सभी अपडेट मिलेंगे। ऑटोमेकर ने पुष्टि की है कि अल्काजार (Alcazar) को ऑटोमैटिक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS मिलेगा।
हुंडई अल्काजार (Alcazar) में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ 1.5 Turbo GDi पेट्रोल इंजन के साथ कुशल पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा। SUV भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5 U2 CRDi डीजल इंजन के साथ आएगी।
हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और चीफ ऑपरेशन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड में हमें भारतीय ग्राहकों को एसयूवी पोर्टफोलियो की पेशकश करने पर गर्व है। हम अपने प्रीमियम एसयूवी बोल्ड न्यू हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) के लिए बुकिंग ओपन करने के लिए रोमांचित हैं।
75,000 से ज्यादा ग्राहकों के साथ ब्रांड अल्काजार (Alcazar) को लगातार बड़े इंटीरियर, कंफर्ट और फीचर्स के साथ पेश कर रही है। हमें विश्वास है कि बोल्ड नई Hyundai Alcazar अपेक्षाओं से ज्यादा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।