Hindi Newsऑटो न्यूज़Hybrid Cars Post Solid Growth in Q1 FY2026, Maruti, Toyota, Honda, check all details
हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे मारुति भी फेल; इस मॉडल ने मचाया तहलका

हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे मारुति भी फेल; इस मॉडल ने मचाया तहलका

संक्षेप: हाइब्रिड सेगमेंट में टोयोटा अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है। इस कंपनी के आगे मारुति और होंडा भी फेल है। टोयोटा की हायक्रॉस मॉडल मार्केट में तहलका मचा रही है।

Wed, 30 July 2025 12:19 AMSarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत में हाइब्रिड कारों का दौर अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। जहां पहले इन कारों को महंगी और सीमित विकल्पों के तौर पर देखा जाता था, अब धीरे-धीरे ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। फाइनेंशियल इयर 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल 2025 - जून 2025) में हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) की बिक्री में 118% की जबरदस्त बढ़त देखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, ₹2 लाख तक मिल रहा फायदा

कुल बिक्री और ग्रोथ

Q1 FY2026 में कुल 26,460 हाइब्रिड कारें बिकीं, जबकि Q1 FY2025 में सिर्फ 12,111 यूनिट्स ही बिकी थीं। इसका मतलब है कि 14,349 यूनिट की बढ़ोत्तरी के साथ 118% ग्रोथ हुई।

1-टोयोटा बनी सेगमेंट की बेताज बादशाह

इस सेगमेंट में टोयोटा (Toyota) बेताज बादशाह बनी हुई है। Q1 FY2026 में इसकी कुल 21,489 यूनिट बिकी। वहीं, पिछले साल इसी अवधि में 10,745 यूनिट्स बिकी थीं। इसकी 100% की ग्रोथ हुई, यानी लगभग दोगुनी बिक्री हुई। भारतीय बाजार में इसका मार्केट शेयर 81% है।

इसके हाइब्रिड मॉडल में अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser Hyryder), इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross), कैमरी (Camry), वेलफायर (Vellfire) जैसे मॉडल शामिल हैं।

2-मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 4,745 यूनिट्स (Q1 FY2026) बिक्री हुई। पिछले साल इसकी 1,307 यूनिट्स सेल हुई थीं। यह 263% की ग्रोथ को दर्शाती है। यानी इसकी बिक्री में 3 गुना बिक्री हुई। इसका मार्केट शेयर अभी 18% है। इसके पास मारुति ग्रैंड विटारा और इनविक्टो (Invicto) जैसे मॉडल हैं।

3-होंडा (Honda) – छोटे कदम, बड़ी उम्मीदें

Q1 FY2026 में होंडा की बिक्री 226 यूनिट्स की रही। पिछले साल इसकी 59 यूनिट सेल हुई।इसकी बिक्री में 283% की ग्रोथ हुई, लेकिन इसका मार्केट शेयर सिर्फ 1% है। इसके पास एकमात्र मॉडल City e:HEV है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कार

टोयोटा इनोवा हायक्रॉस (Toyota Innova Hycross) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कार बनी हुई है। भले ही यह इस सेगमेंट की सबसे महंगी कार हो, लेकिन यह नंबर-1 है।

ये भी पढ़ें:अब पूरी तरह सेफ हो गई मारुति फ्रोंक्स, इसके बेस वैरिएंट में भी मिलेंगे 6 एयरबैग

बिक्री तालिका (Q1 FY2026)

कंपनीबिक्री (Q1 FY2026)बिक्री (Q1 FY2025)वृद्धि (%)मार्केट शेयर
टोयोटा21,48910,745+100%81%
मारुति4,7451,307+263%18%
होंडा22659+283%1%
कुल26,46012,111+118%100%

जैसे-जैसे भारत इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ़ रहा है, हाइब्रिड कारें एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रही हैं। टोयोटा इस रेस में सबसे आगे है, लेकिन मारुति और होंडा भी अब मुकाबले में हैं। आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में और भी तेज ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Sarveshwar Pathak

लेखक के बारे में

Sarveshwar Pathak
सर्वेश्वर पाठक 'लाइव हिंदुस्तान' में अक्टूबर 2022 से बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री लेने के बाद सर्वेश्वर ने 2019 में ईटीवी भारत से करियर की शुरुआत की। ईटीवी भारत के बाद दैनिक जागरण से जुड़े, जहां बिजनेस और ऑटो एंड टेक बीट पर काम करने का मौका मिला। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का समय बिताने वाले सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सर्वेश्वर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।