लोक अदालत में खुद जाकर निपटाएं ट्रैफिक चालान, नहीं भरना पड़ेगा एक भी रुपये; यहां फटाफट जानें तरीका
लोक अदालत में खुद जाकर आप अपने गाड़ी का ट्रैफिक चालान निपटा सकते हैं। अगर आपने वाजिब वजह बताई तो आपको एक रुपये भी जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। आइए फटाफट तरीका जानते हैं।
भारत में हर वाहन मालिक को कभी न कभी ट्रैफिक चालान का सामना करना पड़ता है। कई बार तो सही कारणों से तो कई बार बिना गलती के भी चालान कट जाता है। क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि ट्रैफिक पुलिस ने आपको बेवजह जुर्माना लगाया है? ऐसे में एक उपाय है जिससे आप भारी भरकम जुर्माने से बच सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं लोक अदालत, जिसके माध्यम से आप चालान को खत्म कर सकते हैं।
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार पर आया पूरे ₹200000 का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स
लोक अदालत भारत में विवाद निपटाने के व्यवस्थाओं में से एक है, जहां अदालत में पेंडिंग या पुराने मुकदमे और विवादों का निपटारा किया जाता है। नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी ने 2024 के लिए लोक अदालत की तारीखों की घोषणा की है। 14 सितंबर को तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत होने वाली है। ऐसे में आप ट्रैफिक चालान से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए अदालत का रुख कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या जरूरी है।
सारे दस्तावेज जमा करें
ट्रैफिक चालान से संबंधित सभी आवश्यक कानूनी दस्तावेज जमा करें। इनमें उल्लंघन के संबंध में कानून प्रवर्तन अधिकारियों से कोई भी नोटिस या पिछला संचार शामिल हो, तो उसे जरूर शामिल करें।
पेंडिंग केस चेक करें
लोक अदालत में भाग लेने से पहले यह चेक कर लें कि आपके या आपके रजिस्टर व्हीकल के खिलाफ कोई पेंडिंग ट्रैफिक उल्लंघन मामले हैं या नहीं। यह आमतौर पर स्थानीय ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट या जिला अदालत पर जाकर किया जा सकता है। आप व्हीकल डिटेल प्रदान करके विवरण देख सकते हैं।
हेल्प डेस्क से संपर्क करें
आमतौर पर लोक अदालतें जिला अदालतों में समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित करती हैं। इनमें ट्रैफिक हेल्प डेस्क भी शामिल हैं। ये हेल्प डेस्क आपको अदालत में अपना मामला कैसे पेश करना है और ट्रैफिक चालान निपटाने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायता कर सकते हैं।
मामले का पंजीकरण
लोक अदालत में मामला पेश करने के लिए आपको अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान करना पड़ सकता है। यह आपके वाहन के खिलाफ जारी किए गए पेंडिंग चालानों के बारे में डिटेल्स प्राप्त करने में मदद करता है।
अपॉइंटमेंट बुक करें
कुछ क्षेत्राधिकारों में आपको अपने मामले को अदालत में निपटाने के लिए अग्रिम रूप से लोक अदालत में अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता हो सकती है। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अदालत के दिशा-निर्देशों की जांच करना सुनिश्चित करें।
लोक अदालत में शामिल हों
अपॉइंटमेंट के अनुसार आपको दी गई निर्धारित तिथि पर, अपने सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ लोक अदालत में हाजिर हों। मौजूद अधिकारियों के साथ समझौते की शर्तों पर बातचीत और चर्चा करने के लिए तैयार रहें। लोक अदालत पार्टियों के बीच मध्यस्थता को प्रोत्साहित करती है। एक उचित सॉल्यूशन प्राप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार रहें। यदि आप उचित कारण बता सकते हैं, तो आपके ट्रैफिक चालान को पूरी तरह से छूट दी जा सकती है या काफी कम राशि में घटाया जा सकता है।
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार पर आया पूरे ₹200000 का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।