एक झटके में ₹80000 सस्ती हुई होंडा की ये धांसू बाइक, अब खरीदने की मचेगी लूट!
होंडा XL750 ट्रांसलप पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट इमीडिएट इफेक्ट से लागू है। बता दें कि मार्केट में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है।

अगले कुछ दिनों में नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, होंडा XL750 ट्रांसलप पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट इमीडिएट इफेक्ट से लागू है। बता दें कि मार्केट में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है। न्यूज वेबसाइट, bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, यह छूट होंडा के लिए भारत में मौजूदा स्टॉक को खत्म करने का एक तरीका है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda XL750 Transalp
₹ 11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kawasaki KLX 450R
₹ 8.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 250 SX-F
₹ 9.58 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 450 SX-F
₹ 10.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 350 EXC-F
₹ 12.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW CE-04
₹ 14.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं बाइक के फीचर्स
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा होंडा XL750 ट्रांसलप में 755cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 75Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में 5-इंच की TFT स्क्रीन, फुल-LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस-असिस्टेड फीचर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच और 5 राइडिंग मोड हैं।
कुछ ऐसी है डिजाइन
डिजाइन के तौर पर बाइक में सेमी-फेयरिंग बॉडीवर्क है। बॉडीवर्क के नीचे, एक स्टील डायमंड-टाइप फ्रेम है। बाइक 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर व्हील सेटअप पर चलती है। ब्रेकिंग को फ्रंट में डुअल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।