आ गई होंडा की ये बजट बाइक, फ्यूल बचाने को दिया ये गजब सिस्टम; इतनी कम कीमत में ऐसा शानदार माइलेज और नए फीचर कहीं और नहीं
होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। अब ये बाइक और भी दमदार हो गई है। अब इसमें OBD-2B अपडेट के साथ कई नए फीचर्स और डिजिटल कंसोल मिलेगा। कंपनी ने इसमें फ्यूल बचाने को एक नया सिस्टम भी दे दिया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India- HMSI) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) को अपडेट कर दिया है। अब यह बाइक OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगी और कई शानदार नए फीचर्स के साथ आएगी। 2025 होंडा शाइन 125 (2025 Honda Shine 125) की कीमत 84,493 रुपये (ड्रम वैरिएंट) और 89,245 रुपये (डिस्क वैरिएंट) से शुरू होती है। आइए जानते हैं कि कंपनी इस नए अवतार में शाइन 125 (Shine 125) के साथ क्या खास लेकर आई है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda Shine 100
₹ 66,900

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Passion Plus
₹ 79,901

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Platina 100
₹ 68,685

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero HF Deluxe
₹ 59,998 - 69,268

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero HF 100
₹ 59,018

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Sport
₹ 59,881 - 71,785

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नए अपडेट और जबरदस्त फीचर्स
नई स्टाइल और कलर ऑप्शन
2025 होंडा शाइन 125 (2025 Honda Shine 125) के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन अब यह 6 नए कलर ऑप्शंस में आएगी, जिससे बाइक का लुक और फ्रेश हो गया है। इसमें Pearl Igneous Black, Geny Gray Metallic, Matte Axis Gray Metallic, Rebel Red Metallic, Decent Blue Metallic और Pearl Siren Blue जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।
अब मिलेगी और बेहतर स्टेबिलिटी
इस नए मॉडल में होंडा (Honda) ने 90 mm चौड़ा रियर टायर दिया है, जिससे सड़क पर स्टेबिलिटी और ग्रिप बेहतर होगी।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
नई शाइन 125 अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडिंग, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ईको इंडिकेटर जैसी डिटेल्स देखने को मिलती है।
USB Type-C चार्जिंग पोर्ट
अब आप बाइक चलाते हुए मोबाइल चार्ज भी कर सकेंगे, क्योंकि होंडा (Honda) ने इसमें USB C-Type चार्जिंग पोर्ट जोड़ा है।
आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम
फ्यूल बचाने के लिए इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम (Idling Stop System) दिया गया है, जो रेड लाइट या ट्रैफिक में बाइक को अपने आप बंद कर देगा और जब एक्सीलरेटर देंगे तो फिर स्टार्ट हो जाएगी।
OBD-2B इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस
इस बाइक में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 10.6 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट में ड्रम ब्रेक और टॉप वैरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है।
प्रतिस्पर्धा और बाजार में पकड़
होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc सेगमेंट की बाइक्स में से एक है। ये बाइक Hero Glamour 125, Bajaj Pulsar 125 और Hero Super Splendor को सीधी टक्कर देती है।
क्या बोले Honda के अधिकारी?
होंडा (Honda) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO Tsutsumu Otani ने कहा कि शाइन 125 (Shine 125) ने 2006 से अब तक लाखों भारतीयों का भरोसा जीता है। OBD-2B अपडेट और नए फीचर्स के साथ यह बाइक और भी ज्यादा सुविधाजनक और आकर्षक हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।