Hindi Newsऑटो न्यूज़honda city variant-wise prices after gst 2-0 cut up to 58000 Off
जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद 58000 रुपये तक सस्ती हो गई होंडा सिटी, जानिए वैरिएंट वाइज नई कीमतें

जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद 58000 रुपये तक सस्ती हो गई होंडा सिटी, जानिए वैरिएंट वाइज नई कीमतें

संक्षेप: जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद होंडा सिटी (Honda City) के वैरिएंट्स की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमतों में 58,000 रुपये तक की कमी की है। इससे बेस से लेकर टॉप वैरिएंट तक सभी मॉडल पहले की तुलना में सस्ते हो गए हैं।

Tue, 23 Sep 2025 07:58 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद होंडा सिटी (Honda City) के वैरिएंट्स की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमतों में 58,000 रुपये तक की कमी की है। इससे बेस से लेकर टॉप वैरिएंट तक सभी मॉडल पहले की तुलना में सस्ते हो गए हैं। यानी कि मिड-साइज सेडान खरीदने वालों के लिए यह एक अच्छा मौका है क्योंकि अब सिटी और ज्यादा किफायती हो गई है। आइए जानते हैं होंडा सिटी के वैरिएंट वाइज नई कीमतों और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतअंतर
SV MT₹11.95₹12.3843,000
V MT₹12.70₹13.1545,000
VX MT₹13.73₹14.2249,000
V CVT₹13.90₹14.4050,000
Sports CVT₹14.38₹14.8951,000
ZX MT₹14.87₹15.4053,000
VX CVT₹14.94₹15.4753,000
ZX CVT₹16.07₹16.6558,000
e:HEV₹19.48₹19.9042,000

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मार्केट में होंडा सिटी का मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस, मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना से होता है।

धांसू हैं कार के फीचर्स

कार के इंटीरियर में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।