होंडा की इस मोटरसाइकिल पर सबसे ज्यादा टूटे ग्राहक; पल्सर, राइडर भी छूट गए पीछे, अकेले 52% मार्केट पर किया कब्जा
भारतीय ग्राहकों के बीच 125cc सेगमेंट के मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा सीबी शाइन ने टॉप पोजीशन हासिल किया।
भारतीय ग्राहकों के बीच 125cc सेगमेंट के मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। अगर बीते महीने हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) ने इस सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल किया। होंडा सीबी शाइन ने बीते महीने कुल 1,40,590 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान होंडा सीबी शाइन की बिक्री में सालाना आधार पर 66.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में होंडा सीबी शाइन ने कुल 84,246 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस जबरदस्त बिक्री की बदौलत होंडा सीबी शाइन ने बीते मैंने 125cc सेगमेंट के अकेले 52.31 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने हुए इस सेगमेंट के 8 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की बिक्री के बारे में विस्तार से।
दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर ने किया कब्जा
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान कुल 55,711 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले बजाज पल्सर ने कुल 50,723 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। बता दें कि इस दौरान बजाज पल्सर की बिक्री में सालाना आधार पर 20.73 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125R रही। हीरो एक्सट्रीम 125R ने बीते महीने कुल 25,840 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने बीते महीने 33.48 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 24,547 यूनिट मोटरसाइकिल की।
सिर्फ 115 यूनिट बिकी केटीएम
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हीरो स्प्लेंडर रही। हीरो स्प्लेंडर ने इस दौरान सालाना आधार पर 62.35 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 10,534 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हीरो ग्लैमर रही। हीरो ग्लैमर ने इस दौरान 13.33 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,479 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर बजाज फ्रीडम सीएनजी रही। बजाज फ्रीडम सीएनजी ने इस दौरान कुल 1,933 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में केटीएम रही। केटीएम ने इस दौरान 50.43 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 115 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।