Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Amaze Stock Clearance Offers in September 2024

स्टॉक क्लियरेंस ऑफर... अमेज पर पूरे ₹1.12 लाख का डिस्काउंट, 10 साल में पहली ऐसी SALE; दूसरे फायदे भी मिलेंगे

  • होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों के लिए इस महीने (सितंबर) डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट दे रही है उसमें अमेज सेडान भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 10:14 AM
share Share

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों के लिए इस महीने (सितंबर) डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट दे रही है उसमें अमेज सेडान भी शामिल है। दरअसल, कंपनी इस महीने अमेज पर स्टॉक क्लियरेंस ऑफर लेकर आई है। ऐसे में इस कार पर 1.12 लाख रुपए के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। खास बात ये है कि अमेज की 10 साल की हिस्ट्री में ये सबसे बड़ा डिस्काउंट है। इसके अलावा, कंपनी 3 साल या 30,000 किलोमीटर की फ्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है। अमेज अगस्त में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। पिछले महीने इसकी 2,585 यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपए है।

न्यू अमेज लॉन्च करने की तैयारी

>> अपकमिंग अमेज को फोटो में होंडा सिटी के समान स्मोकी-फिनिश स्टैक्ड लाइट पैटर्न के साथ टेललैंप नजर आई हैं। बैक पैसेंजर के लिए 3 हेडरेस्ट दिए हैं, जो मौजूदा मॉडल में नहीं मिलते हैं। कार में एक रिवर्स कैमरा और शार्क फिन एंटीना भी दिया जाएगा। इसके अलावा टेस्ट म्यूल पर लगे उपकरणों को देखकर लगता है कि इसके पावरट्रेन और उत्सर्जन जांच के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इसमें एक नया डैशबोर्ड और एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। रियर AC वेंट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े:मारुति डिजायर खरीदने से पहले जान लो इस पर कितना मिल रहा डिस्काउंट

>> कंपनी अपडेटेड होंडा अमेज में सिटी या एलिवेट जैसा 1.2-लीटर या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और CVT का ऑप्शन मिल सकता है। उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी इसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी दे सकती है। माना जा रहा है कि इस सेडान की कीमत मौजूद मॉडल से ज्यादा रहेंगी। कंपनी इसे इस साल के आखिर या 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अभी अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.92 लाख रुपए है।

ये भी पढ़े:सनरूफ SUV लेने का सपना कर लो पूरा... 7.86 लाख में हुंडई की नई एक्सटर लॉन्च

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें