Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Amaze Price Change July 2025
इस महीने बदल गई इस कार की कीमत, कंपनी ने बढ़ाने की जगह इतने रुपए घटा दिए; देखें नई प्राइस लिस्ट

इस महीने बदल गई इस कार की कीमत, कंपनी ने बढ़ाने की जगह इतने रुपए घटा दिए; देखें नई प्राइस लिस्ट

संक्षेप: होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज की कीमतों में बदलाव किया है। हालांकि, कंपनी ने इसके सिर्फ सिंगल वैरिएंट में चेंज किया है। कमाल की बात ये है कि इस चेंज के बाद इस वैरिएंट को खरीदना सस्ता हो गया है।

Wed, 2 July 2025 05:17 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज की कीमतों में बदलाव किया है। हालांकि, कंपनी ने इसके सिर्फ सिंगल वैरिएंट में चेंज किया है। कमाल की बात ये है कि इस चेंज के बाद इस वैरिएंट को खरीदना सस्ता हो गया है। कंपनी ने कार की कीमत में सिर्फ 900 रुपए ही कम किए हैं। नई अमेज में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई वरना जैसे मॉडल से होता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
होंडा अमेज एक्स-शोरूम कीमतें जुलाई 2025
1.2-लीटर पेट्रोल-मैनुअल
वैरिेएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतरचेंज %
VRs. 8,09,900Rs. 8,09,900नो चेंज-
VXRs. 9,19,900Rs. 9,19,900नो चेंज-
ZXRs. 9,99,900Rs. 9,99,900नो चेंज-
1.2-लीटर पेट्रोल-ऑटोमैटिक
वैरिेएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतरचेंज %
VRs. 9,34,900Rs. 9,34,900नो चेंज-
VXRs. 9,99,900Rs. 9,99,000-Rs. 900-0.09%
ZXRs. 11,19,900Rs. 11,19,900नो चेंज-

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8.1 - 11.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

न्यू अमेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

होंडा ने न्यू अमेज को तीन वैरिएंट V, VX और ZX में लॉन्च किया है। अमेज ZX के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और अमेज CVT के लिए रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट, रियरव्यू और लेन-वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसी फीचर्स भी दिए हैं। नए एक्सटीरियर, इंटीरियर और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की मदद से न्यू अमेज ग्राहकों की पसंद आ रही है। कंपनी ग्राहकों को एक्सेसरी के तौर में ऑप्शनल सीट कवर भी दे रहा है, जो एक्स्ट्रा कीमत पर सीट वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसे फीचर्स देता है।

ये भी पढ़ें:खत्म नहीं हो रही इस SUV की डिमांड, जून में बनी देश की नंबर-1 कार

अपडेटेड थर्ड-जेनरेशन अमेज में सिंगल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया है। सभी वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl का है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46kmpl का है।

ये भी पढ़ें:माइलेज का कमाल... इन 4 कारों का पेट्रोल मॉडल छोड़ CNG खरीदने टूटे ग्राहक

पुरानी अमेज को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2-स्टार रेटिंग मिली थी। कम रेटिंग मिलने की बड़ी वजह कर्टेन एयरबैग और ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे कुछ फीचर्स की कमी का होना था। ऐसे में नई अमेज कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग दिला सकते हैं। नए मॉडल में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सभी 5 लोगों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर हैं।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।