Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Activa 125 vs Suzuki Access price comparison after GST

होंडा एक्टिवा 125 Vs सुजुकी एक्सेस 125: नए GST 2.0 के बाद किसे खरीदना हो गया ज्यादा सस्ता?

संक्षेप: नए GST में 350cc से कम कैपेसिटी वाली बाइक और स्कूटर पर कर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे इस सेगमेंट में कीमतों में भारी कटौती हुई है। 1 लाख रुपए से कम कीमत वाली कम्यूटर बाइक और स्कूटर की कीमतों में 10,000 रुपए तक की कमी आई है, जो कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद राहत की बात है।

Wed, 8 Oct 2025 09:20 AMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
होंडा एक्टिवा 125 Vs सुजुकी एक्सेस 125: नए GST 2.0 के बाद किसे खरीदना हो गया ज्यादा सस्ता?

नए GST 2.0 आने से टू-व्हीलर खरीदना सस्ता हुआ है। खासकर, देश के अंदर उन टू-व्हीलर मॉडल की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है जो सेगमेंट में पहले से ही नंबर-1 पोजीशन पर थे। नए GST में 350cc से कम कैपेसिटी वाली बाइक और स्कूटर पर कर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे इस सेगमेंट में कीमतों में भारी कटौती हुई है। 1 लाख रुपए से कम कीमत वाली कम्यूटर बाइक और स्कूटर की कीमतों में 10,000 रुपए तक की कमी आई है, जो कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद राहत की बात है। हम यहां पर देश के दो पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस की नए GST से तुलना कर रहे हैं।

GST के बाद होंडा एक्टिवा 125 की कीमत
होंडा एक्टिवा 125 दो वैरिएंट DLX और H-Smart में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमशः 88,339 रुपए और 91,983 रुपए है। GST 2.0 के बाद, इस स्कूटर की कीमत में 8,259 रुपए तक की कटौती हुई है। टॉप-एंड H-Smart वैरिएंट की कीमत GST से पहले 1 लाख रुपए से थोड़ी ज़्यादा होती। एक्टिवा 125 इस जापानी मैन्युफैक्चर के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है। इसमें 123.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.4hp और 10.5Nm जनरेट करता है। हाल ही में उत्सर्जन संबंधी अपडेट के साथ एक्टिवा 125 में TFT डिस्प्ले भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स के लिए राहत की खबर, एक दिन बार फिर से शुरू होगा JLR का प्रोडक्शन

GST के बाद सुजुकी एक्सेस की कीमत
सुजुकी एक्सेस, एक्टिवा 125 की तुलना में कई वैरिएंट में उपलब्ध है। जिनमें स्टैंडर्ड एडिशन, स्पेशल एडिशन, राइड कनेक्ट एडिशन और राइड कनेक्ट TFT एडिशन शामिल हैं। इसकी कीमत वर्तमान में 77,284 रुपए से शुरू होकर टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए 93,877 रुपए तक जाती है। यह पिछली कीमतों की तुलना में काफी कम है, जो 84,000 रुपए से 1.02 लाख रुपए के बीच थीं। यानी 7,106 रुपए से 8,523 रुपए तक की छूट मिल रही है। एक्सेस को बड़ा अपडेट मिला है, इसके इंजन और चेसिस में बदलाव किए हैं। LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ इसका डिजाइन भी बेहतर हुआ है। इसमें 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.4hp और 10.2Nm जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड, कावासाकी और येज्दी का खेल बिगाड़ने आ रही ये नई एडवेंचर मोटसाइकिल

होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 की कीमतों में अंतर
GST 2.0 के बाद इन दोनों स्कूटर की कीमतों की बात करें तो होंडा एक्टिवा 125 की एक्स-शोरूम कीमतें 88,339 रुपए से 91,983 रुपए तक हैं। जबकि, सुजुकी एक्सेस 125 की एक्स-शोरूम कीमतें 77,284 रुपए से 93,877 रुपए तक हैं। यानी एक्टिवा की तुलना में एक्सेस का टॉप-स्पेक TFT वैरिएंट 1,894 रुपए ज्यादा महंगा है।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।