फिर नंबर-1 बनने से चूक गई होंडा शाइन, इस बाइक को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक; देखें टॉप-10 में कौन-कौन
भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की पापुलैरिटी हमेशा से रही है। एक बार फिर स्प्लेंडर ने इसे सही साबित करते हुए बीते महीने यानी जनवरी, 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बनी।

भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की पापुलैरिटी हमेशा से रही है। एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने इसे सही साबित करते हुए बीते महीने यानी जनवरी, 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बनी। बता दें कि इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने 1.69 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,59,431 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में यह आंकड़ा 2,55,122 यूनिट था। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर बिक्री के बारे में विस्तार से।
तीसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही। होंडा शाइन ने इस दौरान 15.86 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,68,290 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा रहा। होंडा एक्टिवा ने इस दौरान 4.04 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,66,739 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर ने इस दौरान 45.30 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,07,847 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hero Super Splendor
₹ 80,848 - 84,748

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine 100
₹ 66,900

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine 125
₹ 84,493 - 89,245

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine
₹ 83,251 - 87,251

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Splendor Plus
₹ 77,176 - 79,926

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Splendor Plus XTEC
₹ 81,001 - 84,301

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
20% से ज्यादा घटी एचएफ डीलक्स की बिक्री
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री कि इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 19.24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,04,081 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 21 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 62,233 यूनिट मोटरसाइकिल की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस ने इस दौरान 1.44 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 54,587 यूनिटी स्कूटर की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही क्लासिक 350
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस एक्सएल रही। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान कुल 41,872 यूनिट मोपेड की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 10.53 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 34,511 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, 10वें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही। क्लासिक 350 ने इस दौरान 9.17 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 30,582 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।