3 साल बाद फोर्ड करेगी भारत में वापसी, चेन्नई प्लांट में शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग; जानिए पूरी डिटेल्स
दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। बता दें कि फोर्ड ने सितंबर, 2021 में भारत में अपने कारोबार को बंद कर दिया था।
दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, फोर्ड ने आज ऐलान किया कि वह तमिलनाडु के अपने चेन्नई प्लांट में विनिर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। बता दें कि फोर्ड ने सितंबर, 2021 में भारत में अपने कारोबार को बंद कर दिया था। भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कर मार्केट है। हालांकि, इस बार फोर्ड सिर्फ ग्लोबल मार्केट के लिए मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने भारत में अपने प्रोडक्शन को शुरू करेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा रहा है भारत में फोर्ड का सफर
बता दें कि फोर्ड ने साल 1995 में भारत में परिचालन शुरू किया और चेन्नई, तमिलनाडु और साणंद, गुजरात में विनिर्माण सुविधाओं को एकीकृत किया। एक समय फोर्ड की चेन्नई संयंत्र में 200,000 वाहनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता थी। वहीं, साणंद संयंत्र के लिए 240,000 वाहन और 270,000 इंजन थे। बता दें कि कंपनी ने चेन्नई संयंत्र में इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी एसयूवी का निर्माण किया। जबकि एस्पायर सेडान और फिगो और फ्रीस्टाइल जैसी हैचबैक का उत्पादन साणंद संयंत्र में किया गया था। कंपनी ने जनवरी, 2023 में साणंद संयंत्र की वाहन निर्माण इकाई को टाटा मोटर्स को कुल 725.70 करोड़ रुपये में बेच दिया। हालांकि, फोर्ड अभी भी साणंद संयंत्र में इंजन बना रही है।
क्या कहती है कंपनी
बता दें कि यह घोषणा फोर्ड और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान हुई बैठक के बाद की गई है। फोर्ड इंटरनेशनल मार्केट्स ग्रुप के अध्यक्ष के हार्ट ने कहा, "हम तमिलनाडु सरकार से मिल रहे समर्थन के लिए आभारी हैं क्योंकि हमने चेन्नई संयंत्र के लिए विभिन्न विकल्पों की खोज की है।" उन्होंने कहा, "इस कदम का उद्देश्य भारत के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है क्योंकि हम नए वैश्विक बाजारों की सेवा के लिए तमिलनाडु में उपलब्ध विनिर्माण विशेषज्ञता का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।