Hindi Newsऑटो न्यूज़ford is going to return to india will export engines from chennai plant

भारत में वापसी करने जा रही फोर्ड, चेन्नई प्लांट से करेगी इंजन का एक्सपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल्स

फोर्ड (Ford) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। हालांकि, इस बार फोर्ड अपने चेन्नई प्लांट का इस्तेमाल कारों के प्रोडक्शन की बजाय इंजन और इसके पार्ट्स बनाकर निर्यात करने में करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
भारत में वापसी करने जा रही फोर्ड, चेन्नई प्लांट से करेगी इंजन का एक्सपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल्स

दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। हालांकि, इस बार फोर्ड अपने चेन्नई प्लांट का इस्तेमाल कारों के प्रोडक्शन की बजाय इंजन और इसके पार्ट्स बनाकर निर्यात करने में करेगी। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, फोर्ड ने इस प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है। जबकि इस प्लानिंग का ब्योरा इस साल की दूसरी तिमाही में घोषित किया जाएगा। बता दें कि फोर्ड ने सितंबर, 2021 में भारत में अपने कारोबार को बंद कर दिया था। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मार्केट में आ रहीं ये 4 नई MPV, इनके सामने फीकी पड़ जाएंगी अर्टिगा-इनोवा!

साल 2022 से बंद है प्लांट

बता दें कि चेन्नई के पास मराईमलाई में स्थित यह प्लांट 2022 से बंद है। हालांकि, प्लांट को फिर से चालू करने के बारे में कुछ समय से चर्चा चल रही थी। लेकिन हाल ही में कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली ट्रम्प गवर्नमेंट की पॉलिसी और इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के बीच फोर्ड अपनी भारत की प्लानिंग को रद्द कर सकता है। हालांकि, भारत में दो सरकारी सूत्रों ने कहा कि योजनाएं पूरी तरह से पटरी पर हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये 3 धांसू MPV, 2025 में होगी लॉन्च

कुछ ऐसा रहा है भारत में फोर्ड का सफर

फोर्ड ने साल 1995 में भारत में ऑपरेशन शुरू किया। एक समय फोर्ड के चेन्नई प्लांट में 200,000 वाहनों की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी थी। वहीं, साणंद प्लांट के लिए 240,000 वाहन और 270,000 इंजन थे। बता दें कि कंपनी ने चेन्नई प्लांट में इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी एसयूवी का प्रोडक्शन किया। जबकि एस्पायर सेडान और फिगो फ्रीस्टाइल जैसी हैचबैक का प्रोडक्शन साणंद प्लांट में किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें