भारत में वापसी करने जा रही फोर्ड, चेन्नई प्लांट से करेगी इंजन का एक्सपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल्स
फोर्ड (Ford) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। हालांकि, इस बार फोर्ड अपने चेन्नई प्लांट का इस्तेमाल कारों के प्रोडक्शन की बजाय इंजन और इसके पार्ट्स बनाकर निर्यात करने में करेगी।

दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। हालांकि, इस बार फोर्ड अपने चेन्नई प्लांट का इस्तेमाल कारों के प्रोडक्शन की बजाय इंजन और इसके पार्ट्स बनाकर निर्यात करने में करेगी। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, फोर्ड ने इस प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है। जबकि इस प्लानिंग का ब्योरा इस साल की दूसरी तिमाही में घोषित किया जाएगा। बता दें कि फोर्ड ने सितंबर, 2021 में भारत में अपने कारोबार को बंद कर दिया था। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maserati MC20
₹ 3.69 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW X3 M40i
₹ 86.5 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
साल 2022 से बंद है प्लांट
बता दें कि चेन्नई के पास मराईमलाई में स्थित यह प्लांट 2022 से बंद है। हालांकि, प्लांट को फिर से चालू करने के बारे में कुछ समय से चर्चा चल रही थी। लेकिन हाल ही में कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली ट्रम्प गवर्नमेंट की पॉलिसी और इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के बीच फोर्ड अपनी भारत की प्लानिंग को रद्द कर सकता है। हालांकि, भारत में दो सरकारी सूत्रों ने कहा कि योजनाएं पूरी तरह से पटरी पर हैं।
कुछ ऐसा रहा है भारत में फोर्ड का सफर
फोर्ड ने साल 1995 में भारत में ऑपरेशन शुरू किया। एक समय फोर्ड के चेन्नई प्लांट में 200,000 वाहनों की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी थी। वहीं, साणंद प्लांट के लिए 240,000 वाहन और 270,000 इंजन थे। बता दें कि कंपनी ने चेन्नई प्लांट में इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी एसयूवी का प्रोडक्शन किया। जबकि एस्पायर सेडान और फिगो फ्रीस्टाइल जैसी हैचबैक का प्रोडक्शन साणंद प्लांट में किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।