Hindi Newsऑटो न्यूज़five new cars preparing to enter the upcoming festive season

बजट का रखिए इंतजाम, फेस्टिव सीजन में एंट्री की तैयारी कर रही 5 नई कार; जानिए पूरी डिटेल्स

एमजी विंडसर EV में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के अलावा वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 02:05 PM
share Share

भारत में फेस्टिव सीजन दस्तक देने वाला है। इस फेस्टिव सीजन दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की। दरअसल, एमजी मोटर्स, किआ इंडिया, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले फेस्टिवल में 5 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। इन अपकमिंग मॉडल में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। बता दें कि बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि, अभी भी इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा है। आइए जानते हैं आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने वाली नई कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Kia EV9

किआ इंडिया भारतीय मार्केट में आगामी 3, अक्टूबर महीने में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 12.3-इंच का स्क्रीन सेटअप, 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 541 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।

Mahindra XUV 3XO EV

देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में नई एसयूवी XUV 3X0 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिल रहा है। अब कंपनी आने वाले दिनों में महिंद्रा XUV 3X0 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग महिंद्रा XUV 3X0 EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है। मार्केट में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।

MG Windsor EV

एमजी मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर EV होगी। बता दें कि फीचर्स के तौर पर एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा वायरलेस फोन चार्जर भी मौजूद रहेंगे। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 460 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है।

Tata Nexon CNG

अभी टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। बता दें कि कंपनी ने पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को शोकेस किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग टाटा नेक्सन सीएनजी मल्टीपल ट्रिम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। आने वाले हफ्तों में कंपनी टाटा नेक्सन सीएनजी का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।

MG Gloster Facelift

भारतीय ग्राहकों के बीच एमजी ग्लॉस्टर एक जाना पहचाना नाम है। अब कंपनी आने वाले फेस्टिवल में एमजी ग्लॉस्टर को मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मार्केट में अपडेटेड फुल–साइज एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें