Hindi Newsऑटो न्यूज़First TVC of Citroen Basalt is now out with MS Dhoni check details

₹7.99 लाख की ये SUV दौड़ाते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, 6 एयरबैग समते कई गजब फीचर से लैस; 19kmpl का माइलेज भी मिलेगा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में सिट्रोएन की नई 6 एयरबैग वाली बेसाल्ट एसयूवी चलाते नजर आए। ये एसयूवी कई गजब फीचर्स से लैस है। इसका माइलेज भी 19kmpl का है।

₹7.99 लाख की ये SUV दौड़ाते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, 6 एयरबैग समते कई गजब फीचर से लैस; 19kmpl का माइलेज भी मिलेगा
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 01:22 PM
share Share

सिट्रोएन ने अपनी नई एसयूवी कूपे बेसाल्ट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसे न सिर्फ कॉम्पैक्ट एसयूवी बल्कि कई सब-4 मीटर एसयूवी से भी सस्ती बनाती है। सिट्रोएन बेसाल्ट कंपनी के पोर्टफोलियो में C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस के बाद 5वां मॉडल है। इसे यू, प्लस और मैक्स तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें बेस यू वैरिएंट की कीमत काफी आक्रामक 7.99 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के हर दूसरे मॉडल को पीछे छोड़ती है। हालांकि, ध्यान रहे कि यह शुरुआती कीमत है और नवंबर 2024 से बढ़ाई जा सकती है। मिड और टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमतों का भी अभी खुलासा नहीं हुआ है।

एमएस धोनी के साथ सिट्रोएन बेसाल्ट का विज्ञापन

सिट्रोएन बेसाल्ट का पहला विज्ञापन अब सामने आ चुका है, जिसमें ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी नई कूपे एसयूवी के साथ ड्राइविंग करते दिखाई दे रहे हैं। छोटे विज्ञापन में हम कार को ऑफ-रोड पर भी ले जाते हुए देख सकते हैं।

डीलरशिप पर पहुंची सिट्रोएन बेसाल्ट

सिट्रोएन बेसाल्ट को C3 और C3 एयरक्रॉस के समान प्लेटफॉर्म पर पोजिशन किया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो यह कूपे एसयूवी 4,352mm लंबी, 1,765mm चौड़ी और 1,593mm लंबी है, जिसका व्हीलबेस 2,651mm है। इसका बूट स्पेस 470 लीटर का है, जबकि इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह 16 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है।

नई बेसाल्ट पर अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन पेश किए जा रहे हैं, जिसमें स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, पोलर व्हाइट और गार्नेट रेड के 5 मोनोटोन शामिल हैं। इसे पोलर व्हाइट के साथ प्लैटिनम ग्रे रूफ और गार्नेट रेड के साथ पर्ल नेरा ब्लैक रूफ के दो डुअल टोन में भी पेश किया जा रहा है, जो स्पोर्टी टच देता है। हालांकि, ये सभी कलर ऑप्शन टॉप दो ट्रिम्स के लिए रिजर्व हैं, जबकि बेस यू ट्रिम केवल पोलर व्हाइट और स्टील ग्रे के दो कलर ऑप्शन तक सीमित है।

अपनी ढलान वाली कूपे स्टाइल वाली रूफलाइन के अलावा नई बेसाल्ट अपने अधिकांश एक्सटीरियर डिजाइन संकेत C3 एयरक्रॉस से लेती है। बेस यू ट्रिम में स्टैंडर्ड हैलोजन हेडलाइट्स मिलते हैं, जबकि दो टॉप स्पेक वैरिएंट में स्प्लिट V शेप्ड LED DRL और रैप अराउंड LED टेल लैंप मिलते हैं। C3 एयरक्रॉस की तरह बेसाल्ट में भी एक खास बंपर और बोनट, स्प्लिट ग्रिल, शार्क फिन एंटेना, फ्लैप-टाइप डोर हैंडल और रियर में सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं।

10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

5-सीटर कूपे SUV के बेस यू ट्रिम में ब्लैक और ग्रे अपहोल्स्ट्री के साथ डैशबोर्ड पर एक टील ब्लू ट्रिम इन्सर्ट दिखाई देता है, जबकि प्लस ट्रिम केबिन को व्हाइट और ब्लैक कलर योजना में किया गया है। फीचर्स में सेमी लेदरेट सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच का फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसमें 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलता है।

कई गजब फीचर्स

फीचर्स में आगे और पीछे रूफ माउंटेड केबिन लाइट, फ्लोर माउंटेड AC वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग, आगे और पीछे के यात्रियों के लिए सेंट्रल आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और रियर सीटों के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट भी मिलता है।

6 एयरबैग समेत कई गजब फीचर

ट्रिम लेवल के आधार पर सुरक्षा उपकरणों में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स भी इन सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।

सिट्रोएन बेसाल्ट इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प

सिट्रोएन बेसाल्ट 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के माध्यम से अपनी पावर प्राप्त करती है। ये वही दो इंजन है, जो C3 और C3 एयरक्रॉस को पावर देते हैं। 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 110hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 18.5 किमी/लीटर से लेकर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट पर 19.9 किमी/लीटर तक और ऑटोमैटिक पर 18.7 किमी/लीटर तक जाता है।

ये भी पढ़े:कर्व Vs बेसाल्ट: अब किस कूप SUV पर लगाया जाएगा पैसा? यहां समझिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें