Hindi Newsऑटो न्यूज़Electric Scooter Sales 2024 YTD Ola iQube Chetak Ather Hero Vida check all details

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर टूट पड़ी भीड़, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1; TVS, बजाज, एथर और हीरो छूट गई पीछे

मार्केट में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर डिमांड है। इसे लोगों ने खरीद-खरीदकर नंबर-1 बना दिया है। TVS, बजाज, एथर और हीरो जैसी कंपनियां ओला से पीछे छूट गई हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर टूट पड़ी भीड़, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1; TVS, बजाज, एथर और हीरो छूट गई पीछे
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 07:12 PM
हमें फॉलो करें

जनवरी-जुलाई 2024 YTD पीरियड में ओला S1 ने 47.85% बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प विदा शामिल रहे। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 के लिए हाई डिमांड दर्ज की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

लोगों के दिलों-दिमाग में बस गया यह स्कूटर, बिक्री में बन गई नंबर-1

टॉप पर रही ओला इलेक्ट्रिक

जनवरी से जुलाई 2024 की अवधि में ओला की बिक्री 2,68,953 यूनिट रही, जो प्रति माह औसतन 38,422 यूनिट थी। इस सूची में इसकी 47.85% हिस्सेदारी रही। ओला S1 की बिक्री जनवरी 2024 में 32,252 यूनिट से शुरू होकर फरवरी में 33,846 यूनिट और फिर मार्च 2024 में 53,320 यूनिट तक बढ़ गई। अप्रैल-जून 2024 की अवधि में बिक्री में गिरावट आई। लेकिन, जुलाई 2024 में बढ़कर 41,642 यूनिट हो गई।

नंबर-2 पर जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में 1,01,897 यूनिट की बिक्री के साथ TVS iQube था, जो प्रति माह औसतन 14,557 थी। इस लिस्ट में वर्तमान में 18.13% का हिस्सा हासिल करते हुए iQube ने जनवरी 2024 में केवल 1,562 यूनिट से लेकर फरवरी में 15,792 यूनिट और फिर अप्रैल 2024 में 16,713 यूनिट तक बढ़ने वाली बिक्री देखी है। TVS iQube को हाल ही में डुअल टोन कलर स्कीम में सेलिब्रेशन एडिशन के साथ भी अपडेट किया गया है।

बाजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज ने जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में 1,00,596 यूनिट की बिक्री का हिसाब लगाया, जिसमें 17.90% का हिस्सा था। इसकी औसत मासिक बिक्री 14,371 यूनिट है। इसने जनवरी 2024 में बेची गई 14,144 यूनिट से लेकर जून 2024 में 16,691 यूनिट तक लगातार वृद्धि दिखाई है। चेतक ने जुलाई 2024 में अपनी बिक्री में सुधार देखकर 20,114 यूनिट बेचे। बजाज चेतक जल्द ही मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतों पर लगभग 8,000 रुपये की कीमत में कटौती देख सकता है।

एथर 450, रिज्टा और हीरो विदा

इलेक्ट्रिक स्कूटर लिस्ट में भी एथर 450 रेंज और रिज्टा के साथ हीरो विदा थे। हालांकि, YTD बिक्री 1 लाख यूनिट के पार करने में विफल रही। एथर 450 रेंज और रिज्टा की बिक्री जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में 69,684 यूनिट रही, जो प्रति माह औसतन 9,955 यूनिट थी, जिससे 3.72% का हिस्सा हासिल हुआ।

एथर की बिक्री जनवरी 2024 में 11,865 यूनिट से शुरू हुई और फरवरी और मार्च के दौरान स्थिर रही। अप्रैल, मई और जून में 10,000 यूनिट के निशान से नीचे गिर गई। बिक्री जुलाई 2024 में फिर से बढ़कर 11,088 यूनिट हो गई।

दूसरी ओर हीरो विदा ने कुल YTD बिक्री 29,918 यूनिट देखी है, जो प्रति माह औसतन 2,988 यूनिट है। हीरो विदा इस लिस्ट में वर्तमान में 3.72% का हिस्सा रखती है। इसने जनवरी 2024 में 2,120 यूनिट से पिछले महीने में 4,600 यूनिट तक लगातार वृद्धि देखी है।

इन 5 इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री को ध्यान में रखते हुए जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में संख्या 5,62,048 यूनिट रही। यह प्रति माह औसतन 80,293 यूनिट था। बिक्री में जनवरी 2024 में बेची गई 61,943 यूनिट से लेकर फरवरी 2024 में 75,751 यूनिट और फिर मार्च 2024 में 93,571 यूनिट तक सुधार हुआ। अगले 3 महीनों में बिक्री में गिरावट आने के बावजूद बिक्री जुलाई 2024 में फिर से बढ़कर 98,490 यूनिट हो गई।

बजाज ने बढ़ाई ओला इलेक्ट्रिक की टेंशन! नए बैटरी पैक से चेतक की रेंज हुई बूस्ट

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें