Hindi Newsऑटो न्यूज़Diesel Cars With Biggest Price Cuts After New GST Rates
इन 5 डीजल कॉम्पैक्ट SUVs पर हुई बड़ी टैक्स कटौती, अब ₹1.86 लाख तक बचेंगे; लिस्ट में नेक्सन, थार भी शामिल

इन 5 डीजल कॉम्पैक्ट SUVs पर हुई बड़ी टैक्स कटौती, अब ₹1.86 लाख तक बचेंगे; लिस्ट में नेक्सन, थार भी शामिल

संक्षेप: डीजल कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में 5 ऐसे मॉडल शामिल हो चुके हैं, जिनकी डिमांड हमेशा ही बेहतर रही है। ऐसे में इस बड़ी टैक्स कटौती के बाद इनको खरीदना और भी आसान हो जाएगा। इस लिस्ट में किआ, टाटा और महिंद्रा के मॉडल शामिल हैं।

Thu, 25 Sep 2025 09:27 AMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नए GST 2.0 ने देश में मिलने वाली कई छोटी या कॉम्पैक्ट SUVs को सस्ता कर दिया है। ऐसे में इस सेगमेंट में 5 ऐसे मॉडल शामिल हो चुके हैं, जिनकी डिमांड हमेशा ही बेहतर रही है। ऐसे में इस बड़ी टैक्स कटौती के बाद इनको खरीदना और भी आसान हो जाएगा। इस लिस्ट में किआ, टाटा और महिंद्रा के मॉडल शामिल हैं। खास बात ये है कि इनकी कीमत में 1.55 लाख रुपए तक की कटौती हुई है। ऐसे में आप अपने लिए ज्यादा टैक्स कटौती वाली कोई कॉम्पैक्ट डीजल SUV देख रहे हैं तब एक बार इस लिस्ट पर नजर डाल लीजिए।

1. किआ सिरोस
1.86 लाख रुपए तक की छूट

पैसेंजर व्हीकल में सबसे ज्यादा छूट सिरोस को मिल रही है। यह छूट HTX+ (O) AT वैरिएंट को एक आकर्षक विकल्प बनाती है, जो एक नई आकर्षक कीमत पर प्रीमियम अनुभव और शक्तिशाली इंजन प्रदान करता है। यह देखना बाकी है कि क्या यह छूट सिरोस की सेल बढ़ाने में मदद कर पाती है, जिसे लॉन्च के बाद से सीमित सफलता मिली है।

2. किआ सोनेट
1.64 लाख रुपए तक की छूट

किआ सोनेट दूसरे स्थान पर है, इसका GTX प्लस AT वैरिएंट काफी अफॉर्डेबल हो गया है। यह छूट तगड़े कॉम्पटीशन के साथ सब-4 मीटर SUV बाजार में सोनेट की स्थिति को मजबूत करती है, जो स्टाइल, फीचर्स और अब, पैसे के लिए शानदार प्राइस टैक का कॉम्बिनेशन है।

ये भी पढ़ें:इन 5 कॉम्पैक्ट कारों पर सबसे ज्यादा टैक्स कटौती हुई, ग्राहकों के ₹1.50 तक फायदा

3. महिंद्रा XUV 3XO
1.56 लाख रुपए तक की छूट

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट SUV, 3XO के AX7L वैरिएंट की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। कीमत में यह कटौती डीजल 3XO को अपनी कैटेगरी में एक मजबूत कॉम्पटीटर बनाती है, क्योंकि इसकी मजबूत बनावट और परफॉर्मेंस के साथ इसकी नई अफॉर्डेबल कीमत निश्चित रूप से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

4. टाटा नेक्सन
1.55 लाख रुपए तक की छूट

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक टाटा नेक्सन के फेयरलैस प्लस PS DK वैरिएंट की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती के साथ और भी ज्यादा आकर्षक हो गई है। इस कदम से नेक्सन की बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही सुरक्षा, सुविधाओं और अब बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों के आकर्षक पैकेज के जरिए इसकी बाजार में लीडिंग पोजीशन और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें:अब सिर्फ ₹5.76 लाख में खरीदें लग्जरी 7-सीटर; नए GST ने इतनी घटा दीं कीमतें

5. महिंद्रा थार
1.35 लाख रुपए तक की छूट

महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडर थार के LX 2WD वैरिएंट की कीमत में काफी कमी आई है। इससे मजबूत थार ज्यादा उत्साही लोगों की पहुंच में आ गई है, जिससे यह उन लोगों के लिए एक ज्यादा आसान विकल्प बन गई है जो रोमांच और सड़क पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति चाहते हैं।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।