Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen sales cross 1200 units due to aggressive sales in August 2024 check details

लग रहा था बंद हो जाएगी ये कंपनी, लेकिन इस नई SUV ने जान फूंक कमाल कर दिया; धड़ाधड़ बिक्री से 1,200 का आंकड़ा पार

कुछ समय से लग रहा था कि भारतीय बाजार में सिट्रोएन कार कंपनी बंद हो जाएगी, क्योंकि इसकी बिक्री लगातार गिरती जा रही थी। लेकिन, अब इस बेसाल्ट SUV ने कंपनी की बिक्री में जान फूंककर कमाल कर दिया है। अगस्त 2024 में धड़ाधड़ बिक्री से 1,200 यूनिट का आंकड़ा पार हो गया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 08:47 PM
share Share

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन की हालत अब तक भारत में कुछ खास नहीं रही है। बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए कुछ समय से लग रहा था कि भारतीय बाजार में सिट्रोएन कार कंपनी का ऑपरेशन बंद न हो जाए, क्योंकि इसकी बिक्री लगातार गिरती जा रही थी। लेकिन, अब इस बेसाल्ट SUV ने कंपनी की बिक्री में जान फूंककर कमाल कर दिया है। अगस्त 2024 में धड़ाधड़ बिक्री से कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 1,200 यूनिट के पार पहुंच गया है। आइए एक नजर कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर डालते हैं।

सिट्रोएन की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

मॉडलमार्च 2024अप्रैल 2024मई 2024जून 2024जुलाई 2024अगस्त 2024
C5 एयरक्रॉस010001
C32652511557790507
eC353059235126177150
C3 एयरक्रॉस211931251366838
बेसाल्ट कूपे-----579
मासिक बिक्री संख्या1,0064045153393351,275

ऊपर चार्ट में सिट्रोएन कार कंपनी की 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है। इससे पता चलता है कि बेसाल्ट एसयूवी के लॉन्च होते ही कंपनी की बिक्री में बंपर उछाल आया है। अगर सिर्फ अगस्त 2024 की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं, तो पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा बिक्री अगस्त 2024 में ही हुई है। इस बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान और हिस्सेदारी बेसाल्ट कूपे एसयूवी का है।

पूरी कंपनी ने जहां कुल बिक्री में 1,275 यूनिट की बिक्री हासिल की है। वहीं, बेसाल्ट कूपे एसयूवी ने अकेले ही तहलका मचा दिया है। जी हां, बेसाल्ट एसयूवी ने महीने भर में 579 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जो कंपनी की बिक्री में आई अचानक वृद्धि का संकेत है। ऐसा लगता है कि मानो बेसाल्ट ने कंपनी में एक बार फिर जान फूंक दी हो, क्योंकि कंपनी की पिछले 5 महीने की बिक्री 500 यूनिट के आस-पास ही रही थी। लेकिन, इसके लॉन्च होते ही कंपनी की बिक्री 1200 यूनिट के पार हो गई।

ये भी पढ़े:1 लीटर पेट्रोल में इतने किमी. जाएगी सिट्रोएन बेसाल्ट SUV, माइलेज का हुआ खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें