Hindi Newsऑटो न्यूज़citroen basalt is the cheapest suv in the mid-size segment

क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने मार्केट में हुई है नई SUV की एंट्री, सेगमेंट में है सबसे सस्ती; कीमत ₹7.99 लाख

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी शामिल हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 11:27 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी शामिल है। भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई ओवरऑल बिक्री में हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने 17,000 से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, हाल में ही दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भारत में इस सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी बेसाल्ट को लॉन्च किया है। बता दें कि सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।

टाटा नेक्सन EV की भी धक-धक शुरू, तहलका मचाने आ रहा महिंद्रा 3XO का ईवी अवतार

सितंबर में शुरू होगी डिलीवरी

बता दें कि सिट्रोएन बेसाल्ट के लिए बुकिंग 11,001 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई है। जबकि इस एसयूवी की डिलीवरी सितंबर में शुरू होगी। बता दें कि बेसाल्ट एसयूवी भारत में सिट्रोएन का पांचवा मॉडल है। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी भारत में सिट्रोएन C3 हैचबैक, EC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, C3 एयरक्रॉस एसयूवी और C5 एयरक्रॉस एसयूवी जैसे मॉडल भी पेश करता है। दूसरी ओर डिजाइन के तौर पर एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिया गया है। जबकि एसयूवी में मौजूद एलईडी टेललैंप इसे प्रीमियम फील देते हैं।

मार्केट का गेम बदलने आ रही किया की नई इलेक्ट्रिक कार, इस दिन होगी लॉन्च

10.24-इंच की स्क्रीन से लैस है एसयूवी

बता दें कि सिट्रोएन बेसाल्ट 5 मोनो-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें गार्नेट रेड, कॉस्मो ब्लू, पोलर व्हाइट, प्लैटिनम ग्रे और स्टील ग्रे शामिल हैं। इसके अलावा, पोलर व्हाइट और गार्नेट रेड कलर में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन ऑप्शन है। जबकि केबिन के अंदर एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.24-इंच का स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। वहीं, एसयूवी में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें