Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD India Opens Bookings for its Electric MPV BYD eMAX 7 check all details here

BYD ने शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक MPV eMAX 7 की बुकिंग, पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत होगी डिलीवरी

BYD इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक MPV eMAX 7 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग 21 सितंबर 2024 से सिर्फ 51,000 रुपये के टोकन अमाउंट में शुरू हो रही है। इसकी डिलीवरी पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत होने जा रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 06:08 PM
share Share

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी BYD ने भारत में eMAX 7 की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक सिर्फ 51,000 रुपये देकर BYD के अधिकृत डीलरों के पास जाकर कार को प्री-बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आप BYD इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर गाड़ी के बारे में जानकारी ले सकते हैं और इसे बुक कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:BYD की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, ये आयोनिक 5 और किआ EV6 से बहुत सस्ती

BYD eMAX 7 को खासतौर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कार में दुनियाभर में मशहूर BYD टेक्नोलॉजी जैसे ब्लेड बैटरी और 8-इन-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है।

BYD इंडिया (BYD India) अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV - BYD e6 की सफलता का जश्न मना रही है। BYD eMAX 7 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पहले 1,000 ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है, जो 8 अक्टूबर 2024 तक BYD eMAX 7 को बुक कर सकते हैं। इन ग्राहकों को 51,000 रुपये के बराबर के बेनिफिट और गाड़ी की डिलीवरी के समय फ्री में 7 kW या 3 kW का चार्जर दिया जाएगा। लेकिन, यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए है, जो गाड़ी 8 अक्टूबर 2024 तक बुक करते हैं और 25 मार्च 2025 से पहले डिलीवरी ले लेते हैं।

BYD eMAX 7 को 8 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक MPV मार्केट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने के लिए तैयार है। यह गाड़ी पिछले मॉडल BYD e6 से काफी आगे है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स से लैस है।

BYD eMAX 7 ज्यादा दूर तक दौड़ने का वादा करती है, ताकि आप लंबा सफर बिना किसी परेशानी के तय कर सकें। इस गाड़ी में आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपको एक सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। साथ ही लेटेस्ट स्मार्ट टेक्नोलॉजी गाड़ी को आपकी पसंद के मुताबिक बनाती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर की तरफ इस्तेमाल किया गया प्रीमियम मटेरियल और आरामदायक डिजाइन सभी पैसेंजर को शानदार सफर का अनुभव कराते हैं।

BYD कंपनी ने खुद को दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी के रूप में स्थापित किया है। 2024 में अब तक कंपनी दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेच चुकी है। BYD अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट की बदौलत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में सबसे आगे है। कंपनी कारों के अलावा बस, ट्रक आदि भी बनाती है। 94 से ज्यादा देशों में मौजूद BYD इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है।

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ी और बैटरी बनाने वाली कंपनी के तौर पर BYD ने मार्केट में अपनी मजबूती और बेहतरीन गाड़ियां बनाने की प्रतिबद्धता को दिखाया है। इस साल BYD भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में अपने 11 साल पूरे कर रहा है।

ये भी पढ़े:भारत आ गई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 800KM की रेंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें