Hindi Newsऑटो न्यूज़BSA Gold Star 650 launched in India at Rs 2.99 lakh check details

भारत में लॉन्च हुई BSA की धांसू बाइक गोल्ड स्टार 650, कीमत ₹3 लाख से भी कम; रॉयल एनफील्ड की मार्केट में लगाएगी सेंध

BSA गोल्ड स्टार 650 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:37 PM
हमें फॉलो करें

BSA मोटरसाइकिल ने अपनी नई रेट्रो-स्टाइल वाली बाइक गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। गोल्ड स्टार 650 भारत में ही बनाई जा रही है। इसे 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये एक धांसू बाइक है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

OLA का धमाका! ₹74,999 में लॉन्च हुई ओला की सबसे सस्ती रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक

डिजाइन और कलर ऑप्शन और कीमत

डिजाइन की बात करें तो यह बाइक काफी आकर्षक दिखती है। ये रेट्रो मोटरसाइकिल का वाइब देती है, जो ऐसे लोगों को काफी पसंद आएगी, जो इस तरह की बाइक्स के शौकीन हैं। राउंड हेडलाइट से लेकर फ्यूल टैंक के साइज और कर्व्ड फेंडर्स तक सब कुछ एक एलिगेंट डिजाइन के लिए बनाया गया है। गोल्ड स्टार 650 कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें इंसीग्निया रेड और हाइलैंड ग्रीन (2.99 लाख रुपये), मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर (3.12 लाख रुपये) और शैडो ब्लैक हैं, जिसकी कीमत 3.15 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

सिंगल डिस्क और डुअल चैनल ABS

गोल्ड स्टार 650 में एक क्रैडल फ्रेम पर बनी है, जो टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है। बाइक ट्यूब-टाइप टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है। इसमें सिंगल डिस्क और डुअल चैनल एबीएस देखने को मिलता है।

BSA गोल्ड स्टार का इंजन पावरट्रेन

BSA गोल्ड स्टार में 652cc, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 6,500rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है।

कई गजब फीचर्स से लैस

फीचर्स के मामले में आपको ट्विन पॉड, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जर मिलेगा।

1 सितंबर को लॉन्च से पहले नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का खुलासा, हो गया ये खेल

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें