बज गई खतरे की घंटी! इस कंपनी की 291000 SUVs में आई खराबी, फौरन वापस बुलाए गए सभी मॉडल; कहीं आपकी कार में तो नहीं दिक्कत
अमेरिका में लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल में BMW X3 SUV की 291,000 यूनिट शामिल हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने अमेरिका में 291,000 से ज्यादा X3 SUVs के लिए रिकॉल जारी किया है। इतनी कारों को एक साथ वापस बुलाने की वजह कार के इंटीरियर की एक ख़राब कार्गो रेल है, जो पीछे से होने वाली किसी भी दुर्घटना में टूट सकती है और चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है। यह रिकॉल 2018 से 2023 के बीच बनाई गई कुछ BMW X3 SUVs के लिए जारी किया गया है। आइए जरा विस्तार से इस रिकॉल की डिटेल्स जानते हैं।
भारत में BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत के साथ फीचर्स भी होश उड़ा देंगे!
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ने अमेरिकी सुरक्षा नियामक नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) को भेजे गए अपने आधिकारिक रिकॉल दस्तावेजों में कहा है कि डीलर वाहन के बॉडी से जुड़े रियर कार्गो रेल बोल्ट को बदल देंगे। कार निर्माता का दावा है कि उन्हें इस खराबी का पता अगस्त 2022 में हुई एक गंभीर दुर्घटना के बाद चला। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दुर्घटना में कोई घायल हुआ या नहीं।
कौन से मॉडल किए गए रिकॉल?
NHTSA ने बताया कि यह रिकॉल 2018 से 2023 के बीच मैन्युफ़ैक्चरिंग की गई कुछ BMW X3 sDrive30i, X3 xDrive30i, X3 M40i, X3 M40i और X3 मॉडल पर लागू होता है। इन प्रभावित वाहनों में कार की रूफ पर एक रियर कार्गो रेल लगी होती है, जो पीछे से होने वाली गंभीर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो सकती है और रेल अलग हो सकती है। OEM ने 30 अगस्त से प्रभावित X3 SUVs के ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि डीलर मुफ्त में रियर कार्गो रेल बदलेंगे।
इस महीने तीन रिकॉल
यह इस साल BMW द्वारा जारी किया गया पहला रिकॉल नहीं है। NHTSA के आंकड़ों से पता चला है कि इस साल अब तक ऑटो निर्माता ने अमेरिका में 17 नोटिस के माध्यम से कुल 778,102 वाहनों को वापस बुलाया है। इन प्रभावित वाहनों का लगभग 88.2 प्रतिशत इस महीने तीन रिकॉल के माध्यम से वापस बुलाया गया है।
पहले भी जारी हो चुका है रिकॉल
इस महीने की शुरुआत में ऑटो निर्माता ने एयरबैग इन्फ्लेटर की समस्या के कारण 390,000 से ज़्यादा वाहनों को वापस बुलाया था। यह रिकॉल ताकाटा द्वारा निर्मित एयरबैग इन्फ्लेटर वाले कुछ BMW 3 सीरीज़ सेडान और स्पोर्ट्स वैगन मॉडल को कवर करता था। बाद में अगले हफ्ते ऑटो निर्माता ने ताकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर वाले 1,100 और कारों को वापस बुलाया था, जिसमें 2014 और 2015 में बने कुछ ग्रैन कूप और ग्रैन टूरिस्मो मॉडल शामिल थे।
सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे कई गजब फीचर से लैस होकर आई ये धांसू कार
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।