Hindi Newsऑटो न्यूज़Best selling MG cars in India, check details

भारत में सिर्फ इस मॉडल से हो रही MG की आधी से ज्यादा बिक्री, 6 महीने से लगातार सुपरहिट; देश की नंबर-1 ई-कार बनी

संक्षेप: भारत में सिर्फ विंडसर ईवी मॉडल से MG की आधी से ज्यादा बिक्री हो रही है। ये ईवी 6 महीने से लगातार सुपरहिट बन गई है।ये ईवी वर्तमान में देश की नंबर-1 ई-कार है।

Wed, 17 Sep 2025 02:31 PMSarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
भारत में सिर्फ इस मॉडल से हो रही MG की आधी से ज्यादा बिक्री, 6 महीने से लगातार सुपरहिट; देश की नंबर-1 ई-कार बनी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अगस्त 2025 तक 2.0% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की टॉप-10 कार निर्माताओं में अपनी जगह बना ली है। भारत में एमजी की आधी से ज्यादा बिक्री सिर्फ एक मॉडल एमजी विंडसर ईवी से होती है। नीचे पिछले 6 महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमजी कारों की लिस्ट दी गई है, जिसमें अगस्त 2025 का नया डेटा भी शामिल है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:MG का बड़ा तोहफा, ₹300000 से ज्यादा तक घट गए कारों के दाम; जानिए क्या है वजह

पिछले 6 महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MG कारें

मॉडलमार्च 25अप्रैल 25मई 25जून 25जुलाई 25अगस्त 25कुल बिक्री
विंडसर EV3,6413,6603,9393,7994,3084,51123,858
हेक्टर5479771,0987575793794,337
कॉमेट EV 1731918238569121,1134,068
ZS EV8568643603178153803,592
एस्टर184133846648179694
टोटल5,4015,8256,3045,7956,6626,56236,549

ऊपर दिए गए बिक्री आंकड़े डीलरों द्वारा भेजी गई यूनिट्स की संख्या को दर्शाती है। इसके मुताबिक एमजी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार विंडसर ईवी रही। हालांकि, ये डीलरशिप द्वारा बेची गई यूनिट की वास्तविक आंकड़े से अलग हो सकती है।

MG विंडसर कार निर्माता के लिए एक सफल मॉडल रहा है और यह पिछले कुछ समय से न केवल एमजी बल्कि भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी रही है। एमजी ने पिछले 6 महीनों में इस कार की 23,858 यूनिट बेचीं। यानी औसतन बिक्री लगभग 4,000 यूनिट प्रति माह रही। एमजी ने विंडसर लाइनअप में एक और वैरिएंट पेश किया है, जो एक बड़े बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।

एमजी हेक्टर

एमजी की कॉम्पैक्ट एसयूवी हेक्टर भारत में उसकी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। एमजी हेक्टर की बिक्री विंडसर की तुलना में लगभग 5th हिस्सा थी, यानी औसतन लगभग 700 यूनिट प्रति माह बिक्री हुई। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प उपलब्ध है।

एमजी कॉमेट ईवी

ब्रिटिश-चीनी कार निर्माता कंपनी ने पिछले 6 महीनों में कॉमेट की 4,068 यूनिट्स बेची हैं, यानी औसतन 678 यूनिट्स प्रति माह और इस तरह ZS EV को पीछे छोड़ दिया है। कॉमेट एक अनोखी स्थिति में है और इसका कोई सीधा प्रतिस्पर्धी नहीं है।

एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी पिछले 6 महीनों में 3,592 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर आ गई है, यानी औसतन लगभग 600 यूनिट्स प्रति माह।

एमजी एस्टर

अपने सेगमेंट में सबसे कम बिकने वाली कार एमजी एस्टरकी पिछले 6 महीनों में केवल 694 यूनिट्स बिकीं।

उदाहरण के लिए इसी अवधि में हुंडई क्रेटा की बिक्री 98,543 यूनिट्स, मारुति ग्रैंड विटारा की 41,713 यूनिट्स और स्कोडा कुशाक की 4,806 यूनिट्स सेलरही।

Sarveshwar Pathak

लेखक के बारे में

Sarveshwar Pathak
सर्वेश्वर पाठक 'लाइव हिंदुस्तान' में अक्टूबर 2022 से बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री लेने के बाद सर्वेश्वर ने 2019 में ईटीवी भारत से करियर की शुरुआत की। ईटीवी भारत के बाद दैनिक जागरण से जुड़े, जहां बिजनेस और ऑटो एंड टेक बीट पर काम करने का मौका मिला। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का समय बिताने वाले सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सर्वेश्वर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।