Hindi Newsऑटो न्यूज़Best deals on electric scooters this festive season
₹50000 में मिल रहा ओला का स्कूटर-बाइक, तो ये कंपनी भी दे रही इतनी ही छूट; देखें ई-व्हीकल पर डील

₹50000 में मिल रहा ओला का स्कूटर-बाइक, तो ये कंपनी भी दे रही इतनी ही छूट; देखें ई-व्हीकल पर डील

संक्षेप: इस फेस्टिव मंथ में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर गजब का डिस्काउंट भी मिल रहा है। ये डिस्काउंट इतना शानदार है कि इसे जानने के बाद आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का प्लान बना सकते हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

Wed, 24 Sep 2025 02:05 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नए GST 2.0 का असर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर नहीं हुआ है। इस सेगमेंट में पहले से ही ग्राहकों को टैक्स में छूट दी जा रही है। साथ ही, सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिल रही है। इतना ही नहीं, RTO और इंश्योरेंस में भी काफी कम पैसे लग रहे हैं। वहीं, कुछ राज्यों में तो RTO के पूरी तरह फ्री है। ऐसे में अब इस फेस्टिव मंथ में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर गजब का डिस्काउंट भी मिल रहा है। ये डिस्काउंट इतना शानदार है कि इसे जानने के बाद आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का प्लान बना सकते हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक का डिस्काउंट ऑफर
फेस्टिव डिस्काउंट की लिस्ट में सबसे ऊपर ओला इलेक्ट्रिक का नाम है। कंपनी ने इसे मुहुर्त महोत्सव नाम दिया है। इस ऑफर के चलते कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दोनों पर 50% डिस्काउंट दे रही है। S1 X 2kWh स्कूटर की कीमत 81,999 रुपए है, लेकिन इसे अभी 49,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। S1 Pro+ 5.2kWh (4680 भारत सेल) स्कूटर की कीमत 99,999 रुपए है, लेकिन इसे अभी 1,69,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसी तरह, Roadster X 2.5kWh मोटरसाइकिल की कीमत 49,999 रुपए है, लेकिन इसे अभी 99,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Roadster X+ 9.1kWh (4680 भारत सेल) मोटरसाइकिल की कीमत 99,999 रुपए है, लेकिन इसे अभी 1,89,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:ट्राइबर ₹5.76 लाख, अर्टिगा ₹8.80 लाख, कैरेंस ₹11.10 लाख; टॉप-10 7-सीटर की कीमतें

कोमाकी इलेक्ट्रिक का डिस्काउंट ऑफर
कंपनी के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। सभी पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है। जैसे, रेंजर की एक्स-शोरूम कीमत 1,84,999 रुपए है, लेकिन इसे 1,34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें LIPO4 बैटरी मिलती है, जो 180km से 240km की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 80km/h तक है। रेंजर के एक अन्य मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,84,999 रुपए है, लेकिन इसे 1,29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें भी LIPO4 बैटरी मिलती है, जो 160km से 200km की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 80km/h तक है।

ये भी पढ़ें:₹7.28 में XUV3XO, ₹8.68 लाख में बोलेरो, ₹10.31 में थार; महिंद्रा कारों की कीमतें

जॉय ई-बाइक का डिस्काउंट ऑफर
वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीकल की पूरी रेंज की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह डिस्काउंट चुनिंदा जॉय ई-बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भी मिलेगा। इनमें वुल्फ 31AH, जेन नेक्स्ट 31AH, नानू प्लस, वुल्फ प्लस, नैनो इको और वुल्फ इको शामिल हैं। अब ये 13,000 रुपए तक सस्ते हो गए हैं। सभी मॉडलों की कीमतों में एक समान कटौती की गई है।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।