कर लीजिए थोड़ा इंतजार! बजाज-ट्रॉयम्फ लॉन्च करने जा रही ये 2 नई धाकड़ बाइक, बिल्कुल नई डिजाइन और भर-भरकर फीचर मिलेंगे
बाजार में जल्द ही दो नई ट्रॉयम्फ (Triumph) बाइक लॉन्च होने वाली है, जो 400cc प्राइस सेगमेंट में होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही दो नई ट्रॉयम्फ (Triumph) बाइक लॉन्च होने वाली हैं, जो 400cc प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होगी। जानकारी के मुताबिक ये दोनों नई ट्रॉयम्फ (Triumph) स्ट्रीट बाइक्स फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च हो सकती हैं। आइए जरा विस्तार से इन दोनों बाइक्स की डिटेल्स जानते हैं।
हीरो से छिन गया नंबर-1 का ताज, रिकॉर्ड बिक्री कर इस कंपनी ने सबको पीछे छोड़ा
CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में ट्रॉयम्फ (Triumph) भारत में दो बिल्कुल नई बाइक लॉन्च करने वाली है। ये दोनों बाइक्स 400cc सेगमेंट में लॉन्च होंगी। इसका मतलब है कि इन दोनों अपकमिंग बाइक्स का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद ट्रॉयम्फ स्पीड 400 और KTM 390 Duke जैसी 400cc स्पोर्ट बाइक से होगा।
सूत्रों के मुताबिक, इन बाइक्स में बिल्कुल नई और फ्रेश डिजाइन देखने को मिलेंगी। कंपनी इन दोनों बाइक्स को 400cc प्राइस सेगमेंट में लॉन्च करेगी, जो बिक्री को बढ़ाकर हर महीने 10,000 यूनिट करने में मदद करेंगी।
बजाज ऑटो और ट्रॉयम्फ की पार्टनरशिप
आपको बता दें कि पिछले दिनों बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ट्रॉयम्फ (Triumph) ने आपस में एक पार्टनरशिप की थी, जिससे दोनों कंपनियों को भारत में मोटरसाइकिल बाजार में एक मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियों ने मिलकर बजाज-ट्रॉयम्फ स्पीड 400 बाइक भी लॉन्च की थी।
अच्छी डिजाइन और फीचर्स
इन नई बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ये शानदार प्रदर्शन के साथ ही अच्छी डिजाइन और फीचर्स से लैस होंगी। यह भी संभावना है कि इन बाइक्स की कीमतें प्रतिस्पर्धी होंगी, जिससे भारतीय बाइक प्रेमियों को अपना पसंदीदा मॉडल चुनने में आसानी हो।
किससे होगा मुकाबला?
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई ट्रॉयम्फ का मुकाबला कावासाकी Z400 (कीमत- 4 लाख रुपये), कावासाकी निंजा ZX-4RR (कीमत- 9.10 लाख), KTM 390 Duke (कीमत-3.11 लाख), ट्रॉयम्फ स्पीड 400 से होगा।
फिर टूटा होंडा का नंबर-1 बनने का सपना, 3,99,324 बाइक बेचकर इस कंपनी ने मारी बाजी
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।