नए अवतार में लॉन्च हुई बजाज पल्सर NS160, जानिए कितनी बदल गई बाइक
बजाज की पॉपुलर पल्सर बाइक में से एक NS160 नए अवतार में लॉन्च हो गई है। बता दें कि साल 2025 मॉडल को रोड, रेन और ऑफ-रोड के राइडिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है।

बजाज की पॉपुलर पल्सर बाइक में से एक NS160 नए अवतार में लॉन्च हो गई है। बता दें कि साल 2025 मॉडल को रोड, रेन और ऑफ-रोड के राइडिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है। पल्सर NS160 में मौजूद राइडिंग मोड अलग-अलग इलाकों के हिसाब से ABS इंटरवेंशन को एडजस्ट करते हैं। आइए जानते हैं नई बजाज पल्सर NS160 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू हैं बाइक के फीचर्स
दूसरी ओर बाइक में पहले से ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकॉनमी और रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा, बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीडोमीटर, RPM मीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर भी दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Bajaj Pulsar NS160
₹ 1.48 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Xtreme 160R 4V
₹ 1.39 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha FZ-S Fi Hybrid
₹ 1.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 125 Duke 2025
₹ 1.75 - 1.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Pulsar N160
₹ 1.22 - 1.43 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha R15S
₹ 1.67 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
राइडिंग मोड्स से लैस है बाइक
बाइक सवार ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को जोड़कर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी है। राइडिंग मोड्स के अलावा, 2025 बजाज पल्सर NS160 में कोई अन्य बड़ा अपडेट नहीं है।
बाइक में है 4 कलर ऑप्शन
बाइक में हेडलैंप डिजाइन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ग्रिमेका ब्रेक कैलिपर्स, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्प्लिट सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल शामिल हैं। बता दें कि बाइक कुल 4 कलर ऑप्शन कॉकटेल वाइन रेड, एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और प्यूटर ग्रे में उपलब्ध है।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 160.3cc, ऑयल कूल्ड इंजन है जो 17.2bhp की अधिकतम पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ब्रेकिंग सेटअप में 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क हैं जिसमें डुअल-चैनल ABS है। बता दें कि नई बजाज पल्सर NS160 की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।