Hindi Newsऑटो न्यूज़ऑटो रिव्यूThese 10 Most Powerful Cars Launched in 2018 know complete details

ये हैं 2018 में लॉन्च हुईं 10 सबसे पावरफुल कारें, जानें इनकी खासियत

कम्फर्ट और लग्जरी के साथ ही अब कार कंपनियों में इन दिनों कारों की स्पीड बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। यही वजह है कि लगभग सभी कार कंपनियां अपनी कारों को पहले से ज्यादा पावरफुल करके उतार रही...

ये हैं 2018 में लॉन्च हुईं 10 सबसे पावरफुल कारें, जानें इनकी खासियत
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 1 Jan 2019 06:32 PM
हमें फॉलो करें

कम्फर्ट और लग्जरी के साथ ही अब कार कंपनियों में इन दिनों कारों की स्पीड बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। यही वजह है कि लगभग सभी कार कंपनियां अपनी कारों को पहले से ज्यादा पावरफुल करके उतार रही हैं।

cardekho.com के मुताबिक, आज यहां हमने उन दस सबसे पावरफुल कारों की जानकारी साझा की है जिन्हें 2018 में भारत में लॉन्च किया गया। आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इनके बारे में…

1. फेरारी 812 सुपरफास्ट

पावर: 800 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 2.9 सेकंड
2018 में लॉन्च हुई कारों में यह सबसे पावरफुल कार है। फेरारी 812 सुपरफास्ट में फेरारी का वी12 इंजन लगा है, जो 800 पीएस की पावर और 718 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 5.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2. पोर्श 911 जीटी2 आरएस

पावर: 700 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 2.8 सेकंड
पोर्श की 911 रेंज में जीटी2 आरएस अब तक की सबसे पावरफुल कार है। यह पोर्श 911 जीटी का अल्टीमेट वर्जन है। पावर के मामले में यह जीटीएस, जीटी3 और जीटी3 आरएस से भी आगे है। इस में 3.8 लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जो 700 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है। इस में पिछले पहियों पर पावर सप्लाई होती है। इसकी कीमत 3.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

3. लेम्बोर्गिनी यूरूस

पावर: 641 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 3.6 सेकंड
लेम्बोर्गिनी यूरूस जनवरी 2018 में लॉन्च हुई, इसकी कीमत तीन करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में कंपनी की यह पहली सुपर एसयूवी है। इस में 4.0 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जो 641 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.6 सेकंड का समय लगता है।

4. मर्सिडीज़ मेबैक एस650

पावर: 630 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 4.7 सेकंड
2018 में लॉन्च हुई मर्सिडीज़ कारों में यह कंपनी की सबसे पावरफुल कार है। मर्सिडीज़ मेबैक एस650 में 6.0 लीटर का वी12 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जो 630 पीएस की पावर और 1000 एनएम का टॉर्क देता है। यह परफॉर्मेंस कार नहीं है, इसकी साइज को ध्यान में रखते हुए इस में इतना पावरफुल इंजन लगाया गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी रफ्तार को बढ़ाया जा सके। इसकी कीमत 2.73 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।  

5. मर्सिडीज एएमजी एस63 कूपे

पावर: 612 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 3.5 सेकंड
मर्सिडीज़ एएमजी एस63 कूपे भी इसी साल आई है। इसकी कीमत 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस में ई63 एस वाला 4.0 लीटर इंजन लगा है, जो 612 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क देता है। यह परफॉर्मेंस लग्ज़री क्रूज़र है।

6. मर्सिडीज एएमजी ई63 एस

पावर: 612 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 3.4 सेकंड
मर्सिडीज एएमजी ई63 एस को भारत में मई 2018 में लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह कंपनी की सबसे पावरफुल सेडान है। इस में 4.0 लीटर का बाय-टर्बो इंजन लगा है, जो 612 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है।

7. फेरारी पोर्टफिनो

पावर: 600 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटाः 3.5 सेकंड
फेरारी पोर्टफिनो को कंपनी ने कैलिफोर्निया से रिप्लेस किया है। यह हार्ड-टॉप कनवर्टेबल ग्रां टूरर है, इसकी कीमत 3.5 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। इस में 3.9 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है, जो 600 पीएस की पावर और 760 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.5 सेकंड का समय लगता है।

8. बीएमडब्ल्यू एम5

पावर: 600 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 3.4 सेकंड
बीएमडब्ल्यू एम5 को ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया गया। एम5 सुपर सेडान में 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है, जो 600 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है। इस मामले में यह फेरारी पोर्टफिनो से एक सेकंड तेज है। इसकी कीमत 1.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

9. मर्सिडीज एएमजी जी63

पावर: 577 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा: 4.5 सेकंड
मर्सिडीज एएमजी जी63 को अक्टूबर 2018 में भारत में लॉन्च किया गया। इस में 4.0 लीटर का बाय-टर्बो वी8 इंजन लगा है, जो 577 पीएस की पावर और 760 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

10. जगुआर एफ-टायप एसवीआर

पावर: 576 पीएस
0 से 100 किमी प्रति घंटा : 3.7 सेकंड
एफ-टायप एसवीआर को इसी साल लॉन्च किया गया। यह कूपे और कनवर्टेबल दोनों अवतार में आती है। कूपे वर्जन की कीमत 2.65 करोड़ रुपये और कनवर्टेबल वर्जन की कीमत 2.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है, जो 576 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है।

ऐप पर पढ़ें