Hindi Newsऑटो न्यूज़Audi India opens bookings for new Audi Q8

₹5 लाख देकर अपनी बना लें एडवांस फीचर वाली ये लग्जरी कार, कंपनी ने शुरू कर दी इसकी बुकिंग; 250kmph है इसकी टॉप स्पीड

ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q8 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अभी आप 5 लाख देकर इसे अपने नाम करवा सकते हैं। एडवांस फीचर वाली इस लग्जरी कार के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी टॉप स्पीड 250kmph की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 08:10 PM
हमें फॉलो करें

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q8 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह 340hp की हॉर्सपावर और 500nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 3.0 लीटर के TFSI इंजन से पावर्ड है। इसमें उपभोक्ताओं को 8 एक्सटीरियर कलर और 4 इंटीरियर कलर के विकल्प दिए गए हैं। ऑडी इंडिया वेबसाइट (www.audi.in) और ‘मायऑडी कनेक्‍ट’ ऐप के माध्यम से इसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। ग्राहक इसे 5 लाख रुपये के शुरुआती बुकिंग अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

क्या है नीता अंबानी की 90 करोड़ की ऑडी कार का राज? अब जाकर सामने आई सच्चाई

जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने 15 अगस्त के एक दिन पहले से भारत में नई ऑडी Q8 के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। ऑडी की Q-रेंज में हाल ही में जोड़ी गई नई ऑडी Q8 में खूबसूरत डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस का संगम है। नई ऑडी Q8 को 5 लाख रुपये की शुरुआती रकम देकर बुक किया जा सकता है।

नई ऑडी Q8 3.0 लीटर का TFSI इंजन

नई ऑडी Q8 3.0 लीटर के TFSI इंजन से लैस है। यह 340 हॉर्सपावर की ताकत और 500nm का टॉर्क जेनरेट करती है। बेहतर परफॉर्मेंस और दक्षता के लिए इसमें 48 वॉट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है। यह केवल 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किमी. प्रति घंटे है।

नई ऑडी Q8 में आठ एक्सटीरियर कलर

नई ऑडी Q8 आठ एक्सटीरियर कलर में मिलेगी। इसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मायथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, सैटेलाइट सिल्वर, टैमरिंड ब्राउन और विकुना बेज शामिल है। यह ओकापी ब्राउन, सैगा बेज, ब्लैक और पैंडो ग्रे जैसे 4 इंटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी।

कैसे होगी बुकिंग?

ग्राहक ऑडी इंडिया की वेबसाइट (www.audi.in) से और “मायऑडी कनेक्ट ऐप” पर ऑडी Q8 की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

ऑडी इंडिया के प्रमुख ने क्या कहा?

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि ऑडी Q8 ने हमेशा हमारे उन ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं, जो लग्जरी और इनोवेशन की सराहना करते हैं। ऑडी Q8 ने प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में हमारे ब्रांड को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और खुद को एक प्रमुख प्रोडक्‍ट के तौर पर स्‍थापित किया है। ऑडी Q8 के बोल्ड डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेमिसाल प्रदर्शन के साथ हमारा विश्वास है कि नई ऑडी Q8 हमारे उन ग्राहकों के साथ मजबूती से जुड़ेगी, जो कुछ और नहीं, केवल बेस्ट की डिमांड करते हैं।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें