Hindi Newsऑटो न्यूज़Ather Energy starts exporting 450S electric scooters to Sri Lanka check all details

अब इस देश में जलवा बिखेरेंगे एथर के ई-स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया निर्यात

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्यात श्रीलंका में शुरू कर दिया है। कंपनी ने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच भेज दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 01:26 PM
share Share

बेंगलुरु स्थित भारत के टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्यात श्रीलंका में शुरू कर दिया है। 450S इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच भेज दिया गया है। द्वीप राष्ट्र दूसरा विदेशी बाजार है, जहां ईवी निर्माता ने अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है। एथर (Ather) का कहना है कि यह इस त्योहारी सीजन के अंत तक श्रीलंका में अपने मॉडल की डिलीवरी शुरू करेगा, जो भारतीय ईवी स्टार्टअप के लिए एक और बड़ा अचीवमेंट लगेगा।

ये भी पढ़ें:निकल गई वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो की हेकड़ी! अपने ही 16 मॉडल पर पड़ी भारी ये कार

एथर एनर्जी (Ather Energy) के संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करके श्रीलंका में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के निर्यात की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने शिपमेंट के लिए लोड किए जा रहे 450S इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तस्वीरें साझा कीं। नेपाल में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय शुरुआत करने के बाद श्रीलंका दूसरा विदेशी बाजार है, जहां Ather EVs को सेल किया जाएगा।

मेहता ने X पर श्रीलंका में अपने निर्यात की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि एथर (Ather) का दूसरा अंतरराष्ट्रीय बाजार इस त्योहारी सीजन तक लाइव हो जाएगा। 450s का पहला शिपमेंट भारत में हमारे गोदाम से श्रीलंका के लिए रवाना हो गया है। 450S इलेक्ट्रिक स्कूटरों में भारत में बेचे जाने वाले समान स्पेक्स होंगे।

भारत में इसकी कीमत 1.55 लाख (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, एथर (Ather) ने अभी तक श्रीलंका में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। 450S के अलावा, Ather Energy भारत में 450X, 450 Apex और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचता है।

इस साल अगस्त में एथर एनर्जी (Ather Energy) ने श्रीलंका के ईवी बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। यह इस त्योहारी सीजन के अंत तक श्रीलंका में अपना पहला अनुभव केंद्र खोलने की योजना बना रहा है।

एथर (Ather) ने द्वीप राष्ट्र में अपने ऑपरेशन के लिए Sensei Capital Partners, Atman Group और Sino Lanka Private Limited के बीच एक संयुक्त उद्यम, Evolution Auto Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिप की है। Evolution Auto Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए वितरक के रूप में काम करेगा और इसके बिक्री और सर्विस ऑपरेशन का भी मैनेजमेंट करेगा। एथर एनर्जी (Ather Energy) भी अपने ईवी मालिकों की मदद करने के प्रयास में श्रीलंका में ईवी फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:हीरो मोटोकॉर्प ने नए CEO बनेंगे निरंजन गुप्ता, 1 मई से संभालेंगे कमान

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने कुछ दिन पहले 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे, जो भारत में 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 450X एक बार चार्ज करने पर 150 किमी. तक की रेंज का वादा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें