सुजुकी ने स्विफ्ट स्पोर्ट पर भी काम शुरू कर दिया, इंजन की डिटेल हो गई LEAK; नॉर्मल मॉडल से इतनी अलग होगी
- मारुति सुजुकी की ऑल न्यू 4th जेन स्विफ्ट का भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी आज इसका CNG मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी की पहली ऐसी हैचबैक भी है जिसमें 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलती है।
मारुति सुजुकी की ऑल न्यू 4th जेन स्विफ्ट का भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी आज इसका CNG मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी की पहली ऐसी हैचबैक भी है जिसमें 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलती है। ऐसे में अब कंपनी ने नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल पर भी काम शुरू कर दिया है। स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल अपनी हाई-परफॉर्मेंस कैपेसिटी के लिए जाना जाता है। इसमें बेहतर स्टाइलिंग और कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। अब इसके इंजन के डिटेल लीक हो गई है।
नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट इंजन स्पेक्स और स्पेसिफइकेशंस
4th जेन की स्विफ्ट स्टैंडर्ड मॉडल अब एक नए 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन के साथ आती है, जो सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल इफिसियंसी कैपेसिटी और 111.7Nm का शानदार लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जबकि पहले वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है।
1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 150 PS और 240 Nm है। इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर अतिरिक्त 15 PS और 59 Nm का सपोर्ट देता है। ये नंबर्स स्टैंडर्ड 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत-स्पेक नई स्विफ्ट में 81.58 PS का पावर आउटपुट है। नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगी। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट होगा।
इसके डायमेंशन की बात करें नई स्विफ्ट स्पोर्ट 3,990mm लंबी, 1,750mm चौड़ी और 1,500mm ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस 2,450mm होगा। इसकी तुलना में भारत-स्पेक 4th-जेन स्विफ्ट का स्टैंडर्ड मॉडल 3,860mm लंबा, 1,735mm चौड़ा और 1,520mm ऊंचा है। दोनों मॉडलों के लिए व्हीलबेस समान है। यह भी पता चला है कि 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट का कर्ब वेट 960 किलोग्राम होगा। यह मौजूदा मॉडल से हल्का है, जो व्हीकल के पावर टू वेट रेशियो को बेहतर बनाएगा।
भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च
मारुति सुजुकी की फिलहाल भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। जापान में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2.3 मिलियन से 2.5 मिलियन येन (13.56 लाख रुपए से 14.74 लाख रुपए) के बीच होने की उम्मीद है। इसकी तुलना में भारत में मानक 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल 6.49 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए के बीच उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।