Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Royal Enfield Interceptor Bear 650 leaked ahead of launch check details

लॉन्च से पहले ही लीक हुई रॉयल एनफील्ड के इस बाइक की डिटेल, जानिए क्या कुछ होगा खास

2025 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 (2025 Royal Enfield Interceptor Bear 650) बहुत जल्द मार्केट में आने वाली है। लेकिन, लॉन्चिंग से पहले ही इसकी डिटेल्स लीक हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 06:20 PM
share Share

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) वर्तमान में कई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। ब्रांड के दो सबसे लेटेस्ट लॉन्च नए क्लासिक 650 और इंटरसेप्टर बीयर 650 के रूप में होंगे। अब 2025 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 (2025 Royal Enfield Interceptor Bear 650) की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। उम्मीद है कि नई मोटरसाइकिल EICMA में अपनी शुरुआत करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही ये 5 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल

ब्रांड ने पहले ही भारत में इंटरसेप्टर बीयर 650 के लिए एक डिजाइन पेटेंट और नेमप्लेट पेटेंट फाइल किया है। संभावना है कि मोटरसाइकिल को इस साल के आखिरी में होने वाले मोटोवर्स (Motoverse) में अनवील किया जाएगा।

इसका ज्यादातर चेसिस इंटरसेप्टर 650 के साथ शेयर किया जाएगा। मोटरसाइकिल के पीछे अलग-अलग स्प्रिंग्स होंगे। सस्पेंशन सिस्टम के सटीक ट्यूनिंग के लिए रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) शोवा (Showa) सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल करेगी। एक स्क्रैम्बलर के रूप में यह मोटरसाइकिल स्पोक व्हील्स और मल्टीपल-पर्पस टायरों से लैस होगी।

इसके एलईडी हेडलैंप अन्य 650cc मॉडलों से लिए जाएंगे। हालांकि, यह रात के समय बहुत अच्छी लाइट नहीं देता है। इसमें टर्न इंडिकेटर्स भी एलईडी हैं और हिमालयन 450 के सेम डिजाइन शेयर करते हैं। खास रूप से बीयर 650 एक सर्कुलर एलईडी टेल लैंप से लैस है। इसका टेल लैंप टर्न इंडिकेटर में एंटीग्रेटेड है। बॉडीवर्क को कम करने के लिए इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक नया साइड पैनल है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 स्पेक्स

इंटरसेप्टर बीयर 650 को उसी 648cc, एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन से लैस किया जाएगा, जिसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट है। यह इंजन लगभग 47bhp की अधिकतम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे एक स्मूथ-शिफ्टिंग 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही ये 5 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल

संभावना है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बीयर 650 के लिए एक अलग स्प्रोकेट साइज का यूज कर सकता है। इसके अलावा एक नया सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट सिस्टम डुअल एग्जॉस्ट से जुड़े कुछ रोड प्रेजेंस को कम कर सकते हैं। हालांकि, सिंगल-साइडेड डिजाइन काफी हल्का होने की उम्मीद है। वर्तमान में डुअल एग्जॉस्ट का वजन लगभग 10 किलो है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें