Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Renault Triber Facelift Teased For The First Time Ahead Of Its Launch Tomorrow, check al details
कल नए अवतार में आएगी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, मिलेंगे कई गजब अपडेटेड फीचर्स; डिजाइन में भी बड़ा बदलाव

कल नए अवतार में आएगी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, मिलेंगे कई गजब अपडेटेड फीचर्स; डिजाइन में भी बड़ा बदलाव

संक्षेप: 2025 रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट (2025 Renault Triber Facelift) नए अवतार में कल लॉन्च होगी। इसमें नए फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलेगी। फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Tue, 22 July 2025 02:43 PMSarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

भारत की पॉपुलर 7-सीटर फैमिली कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) अब और ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट बनकर लौट रही है। रेनो (Renault) ने अपनी फेसलिफ्टेड 2025 ट्रिबर (2025 Triber) का टीजर रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि नए मॉडल कल यानी 23 जुलाई 2025 को ऑफिशियली लॉन्च करने जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUV

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Renault Triber

Renault Triber

₹ 6.15 - 9.02 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

टीजर में क्या खास?

रेनो (Renault) ने इस टीजर में ट्रिबर (Triber) के फ्रंट और रियर लुक्स की हल्की झलक दिखाई है। यहां कुछ बड़े विजुअल अपडेट साफ दिखते हैं।

नया 2D रेनो लोगो: पहली बार भारत में रेनो (Renault) की किसी कार में यह लोगो देखने को मिलेगा, जो अब ब्रश्ड एल्युमिनियम फिनिश में दिखेगा।

नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल: अब यह पहले से ज्यादा स्लीक और वर्टिकल स्लैट्स वाली हो गई है, जो फ्रंट को स्पोर्टी लुक देती है।

नई टेललाइट्स और ग्लॉसी ब्लैक गार्निश: रियर लुक को और ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए अब टेल लैम्प (tail lamps) को एक ग्लॉसी ब्लैक पैनल से जोड़ा गया है।

रग्ड रियर बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट: MPV का रियर अब ज्यादा मस्कुलर और दमदार दिखता है।

ये भी पढ़ें:इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUV

इंजन ऑप्शन

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, नया ट्रिबर (Triber) फेसलिफ्ट वही मौजूदा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। लेकिन, चर्चाएं हैं कि इसे काइगर (Kiger) का 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। CNG विकल्प को भी बरकरार रखा जा सकता है।

इंजन1-लीटर नेचुरली एस्परेटेड पेट्रोल इंजन
पावर72 PS
टॉर्क96 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड MT / 5-स्पीड AMT*

क्या-क्या मिल सकता है नया?

लीक और स्पाई शॉट्स के आधार पर 2025 ट्रिबर (2025 Triber) फेसलिफ्ट में कई नए अपडेट्स मिल सकते हैं। इसमें नई प्रोजेक्टर हेडलाइट्स (संभवत: LED), फ्रंट फॉग लैंप्स, न्यू अलॉय व्हील्स डिजाइन, अपडेटेड डैशबोर्ड और ब्राइट केबिन कलर थीम मिलती है।

फीचर्स क्या हैं?

फीचर्स की बात करें तो ट्रिबर (Triber) फेसलिफ्ट में वही 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन और 6-स्पीकर सिस्टम मिल सकता है। इसके साथ ही रेनो (Renault ) कुछ प्रीमियम अपग्रेड्स भी दे सकता है। जैसे कि इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल + रियर AC वेंट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है। इसमें 6 एयरबैग्स, ESP और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कीमत और मुकाबला

इसकी संभावित कीमत 6.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला किसी से नहीं है। लेकिन, यह एक अफोर्डेबल ऑप्शन बन सकती है। इसकी सीधी टक्कर मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga), XL6, किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी बड़ी MPVs से होती है।

ये भी पढ़ें:एक बार फिर दिखी रेनो क्विड EV, इस बार के फोटो ने डिजाइन से उठा दिया पर्दा

2025 रेनो ट्रिबर (2025 Renault Triber) फेसलिफ्ट उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प बन सकती है, जो कम बजट में एक स्मार्ट, सेफ और 7-सीटर फैमिली कार चाहते हैं। नए लुक, बेहतर फीचर्स और संभावित टर्बो इंजन के साथ ट्रिबर (Triber) फिर से मिड-सेगमेंट MPV मार्केट में धूम मचा सकती है।

Sarveshwar Pathak

लेखक के बारे में

Sarveshwar Pathak
सर्वेश्वर पाठक 'लाइव हिंदुस्तान' में अक्टूबर 2022 से बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री लेने के बाद सर्वेश्वर ने 2019 में ईटीवी भारत से करियर की शुरुआत की। ईटीवी भारत के बाद दैनिक जागरण से जुड़े, जहां बिजनेस और ऑटो एंड टेक बीट पर काम करने का मौका मिला। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का समय बिताने वाले सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सर्वेश्वर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।