Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 MG Astor or ZS breaks cover globally with a new hybrid engine check details

ग्रैंड विटारा और हायराइडर की छुट्टी करने आ रही MG की ये धांसू हाइब्रिड SUV, कंपनी ने ग्लोबली किया अनवील; जानें खासियत

MG मोटर ने 2025 ZS हाइब्रिड+ को अनवील कर दिया है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 05:20 PM
share Share

MG मोटर ने 2025 ZS हाइब्रिड+ को अनवील कर दिया है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। MG ने ZS EV को न्यू हाइब्रिड इंजन के साथ अनवील किया है। न्यू MG ZS हाइब्रिड ZS फैमिली में तीसरा पावरट्रेन ऑप्शन है। ये कई डिजाइन और फीचर अपग्रेड के साथ आती है। न्यू ZS या Astor इंडियन-बाउंड होने की उम्मीद है, जिसमें नई डिजाइन लैंग्वेज होगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़े:लोग पैसा लेकर खड़े फिर भी न मिल रही ये 8-सीटर हाइब्रिड कार, 56 हफ्ते हुआ वेटिंग

2025 MG ZS (Astor) हाइब्रिड डिजाइन

2025 MG ZS हाइब्रिड या Astor को पूरी तरह से नई डिजाइन में पेश किया गया है। इसकी स्टाइल अब पहले से ज्यादा स्पोर्टियर है, जिसमें नीचे सेक्शन में बड़ा ग्रिल, शार्प स्टाइल वाले रैपअराउंड एलईडी हेडलैंप्स और नए डिजाइन किए गए एयर इंटेक के साथ एक नया फ्रंट बंपर है। प्रोफाइल लगभग समान ही है, जिसमें अपडेटेड व्हील आर्च और नए एलॉय व्हील्स हैं। रियर में भी नए एलईडी टेललाइट्स, एक अपडेटेड बंपर और नए टेलगेट मिलते हैं।

2025 MG ZS हाइब्रिड का केबिन

केबिन में काफी बदलाव किए गए हैं, जिसमें 7-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.3-इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। इसमें एक लंबा स्टैक्ड वायरलेस चार्जिंग पैड, नए एयर वेंट्स और एक अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील है। अन्य फीचर्स में ऑटो हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, 3 ड्राइविंग मोड्स इको, स्पोर्ट और नॉर्मल और 3 रेगेन मोड्स शामिल हैं। एसयूवी में हॉट फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग व्हील, 6-मोड पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स और 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है।

2025 MG ZS हाइब्रिड इंजन

बड़ा बदलाव MG ZS हाइब्रिड+ के पावरट्रेन में है। एसयूवी अब MG3 से उधार लिए गए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। इसमें मिलने वाला मोटर 101bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 100kW (134 bhp) के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका संयुक्त आउटपुट 192bhp और 465Nm है, जो 1.83kWh बैटरी पैक से सपोर्टेड है।

न्यू ZS हाइब्रिड ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और ADAS सूट से लैस है। ये एसयूवी 6 एयरबैग से लैस है।

2025 MG ZS हाइब्रिड भारत लॉन्च?

ये हाइब्रिड पावरट्रेन वाली नई एसयूवी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और टोयोटा अर्बन क्रूज हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को टक्कर देगी। न्यू MG Astor और ZS EV अगले साल तक लॉन्च हो सकती है।

ये भी पढ़े:28kmpl का माइलेज देने वाली टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने किया कमाल, बन गई नंबर-1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें