Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 BYD Seal Launch Price 175k Yuan with ADAS More Safety and Automatic Parking

13 एयरबैग, 650km की रेंज और 25 मिनट में 80% चार्ज; आ गई गजब ई-कार, दुनिया की पहली इंटेलिजेंट मोशन कंट्रोल टेक से लैस

चीन की दिग्गज कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। BYD सील के नए अवतार में दमदार फीचर्स और बढ़िया रेंज देखने को मिलती है।

13 एयरबैग, 650km की रेंज और 25 मिनट में 80% चार्ज; आ गई गजब ई-कार, दुनिया की पहली इंटेलिजेंट मोशन कंट्रोल टेक से लैस
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 09:58 AM
हमें फॉलो करें

बीवाईडी (BYD) ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक सेडान सील (BYD Seal) का नया वर्जन पेश किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 175,800 युआन (लगभग 20 लाख रुपये) रखी गई है। इस ।कीमत पर मिलने वाले फीचर्स को देखते हुए ये कार काफी सस्ती है। इस कार के रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों ही वैरिएंट उपलब्ध होंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

BYD की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, ये आयोनिक 5 और किआ EV6 से बहुत सस्ती

नई BYD सील के वैरिएंट और कीमतें

बेस मॉडल के अलावा 650 लॉन्ग रेंज एडिशन भी है, जिसकी कीमत 189,800 युआन (लगभग 21.6 लाख रुपये) है। इसके बाद 650 इंटेलिजेंट ड्राइविंग एडिशन आता है, जिसकी कीमत 216,800 युआन (लगभग 24.7 लाख रुपये) है। टॉप वैरिएंट 600 AWD ड्राइव है, जिसकी कीमत 239,800 युआन (लगभग 27.31 लाख रुपये) है। भारत में BYD सील ईवी को CBU यूनिट के रूप में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये के बीच है। उम्मीद है कि नई BYD सील ईवी 2025 मॉडल को आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

लाइडार तकनीक से बढ़ी सेफ्टी

नई BYD सील में रूफ पर लाइडार सेंसर मॉड्यूल लगाया गया है। कारों में लाइडार का इस्तेमाल ADAS फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। लाइडार की मदद से नई BYD सील की ऑटोनॉमस ड्राइविंग क्षमता में सुधार हुआ है। इसमें अब L2+ लेवल का डिपायलट 300 सिस्टम शामिल है। इसमें हाई-स्पीड और अर्बन नेविगेशन ऑन ऑटोपायलट (NOA) और ऑटोमेटेड वैलेट पार्किंग (AVP) जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

e-प्लेटफॉर्म 3.0 Evo पर बेस्ड

नई BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान e-प्लेटफॉर्म 3.0 Evo पर बेस्ड है। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल C लायन 07 में किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि नई सील में 07 सफिक्स देने का प्लान था। हालांकि, लोगों के फीडबैक के बाद मेन सील नाम रखने का फैसला किया गया। डायमेंशन के मामले में नई BYD सील पुराने मॉडल जैसी ही है।

BYD सील 4,800mm लंबी, 1,875mm चौड़ी और 1,460mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,920mm है। ई-प्लेटफॉर्म 3.0 इवो में 5 प्रमुख टेक क्लस्टर शामिल है। इसमें 12-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का यूज किया गया है, जो दुनिया में पहली बार है।

अन्य हाइलाइट्स में एक इंटेलिजेंट फास्ट चार्जिंग सिस्टम, एक हाई परफॉर्मेंस थर्मल मैनेजमेंट मॉड्यूल, एडवांस सीटीबी व्हीकल सेफ्टी आर्किटेक्चर और दुनिया की पहली इंटेलिजेंट मोशन कंट्रोल टेक्नोलॉजी शामिल है।

नई BYD सील के प्रमुख फीचर्स

इसमें अपग्रेडेड चेसिस ऑप्टिमल सस्पेंशन परफॉर्मेंस मिलता है। यह कंफर्ट, स्टेबिलिटी, हैंडलिंग और सस्पेंशन सेटअप में सुधार करता है। टॉप-स्पेक AWD वैरिएंट में भी यह एडवांस डैम्पिंग कंट्रोल सिस्टम है। नई सील में अपडेटेड इंटीरियर है, जिसमें एक अनोखा फोर-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन है, जिसमें रोटेशन फंक्शन है। इसमें एक मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और हिडन AC वेंट हैं। सभी वैरिएंट में W-HUD हेड-अप डिस्प्ले और 13 एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में मिलते हैं।

नई BYD सील की रेंज और स्पेसिफिकेशन

बैटरी पैक दो ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इसमें एक 61.44 kWh और दूसरा 80.64 kWh यूनिट का है। इनकी रेंज क्रमशः 510 किमी. और 650 किमी. है, जहां बेस वैरिएंट 228hp के रियर मोटर से लैस है। वहीं, मिड वैरिएंट 308hp की पावर जेनरेट करती है। टॉप वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आता है और ये 523hp की पावर जेनरेट करता है।

नई BYD सील में 1,200V SiC कंट्रोल सिस्टम है। इलेक्ट्रिक सेडान में एक हाई परफॉर्मेंस वाला 23,000rpm मोटर का यूज किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। ये 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। सेडान 800V टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करती है, जो सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे सिर्फ 25 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

भारत आ गई शाओमी की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 800KM की रेंज

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें