Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Royal Enfield Classic 350 launching tomorrow

काउंटडाउन शुरू.... कल लॉन्च होगी न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, ऐसा होगा इंजन और फीचर्स; बस कीमत का इंतजार

  • 1 सितंबर यानी कल रॉयल एनफील्ड अपनी अपडेटेड न्यू क्लासिक 350 लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिली की कीमतों से सस्पेंस खत्म करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 10:08 AM
share Share

1 सितंबर यानी कल रॉयल एनफील्ड अपनी अपडेटेड न्यू क्लासिक 350 लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिली की कीमतों से सस्पेंस खत्म करेगी। बता दें कि ये 350cc सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मटोरसाइकिल भी है। कंपनी इस अपडेटेड मोटरसाइकिल के रेट्रो लुक को बरकरार रखेगी। वहीं, इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इस मोटरसाइकिल को पहले ही पेश कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H'ness 350 से होगा।

बात करें अपडेटेड क्लासिक 350 के इंजन को तो इसमें 349cc, J-सीरीज, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे 7 नए कलर ऑप्शन एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सैंड और स्टेल्थ ब्लैक में पेश किया है। यह 5 वैरिएंट हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड में उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़े:ये है मॉडिफाइड मोटरसाइकिल, इसके सामने कार भी फेल! इसमें 7 लोग बैठ जाएंगे

बात करें इसके फीचर्स की तो नई रॉयल एनफील्ड 350 में LED हेडलाइट और पायलट लैंप के साथ टॉप-स्पेक में LED टर्न इंडीकेटर्स दिए हैं। अन्य वैरिएंट में हैलोजन इंटीकेटर मिलते हैं। इसमें 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं। जबकि एलॉय व्हील चुनिंदा वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा। सिग्नल और एमराल्ड वैरिएंट एडजेस्टेबल लीवर से लैस है। अन्य वैरिएंट के ग्राहक इन्हें अलग से सिलेक्ट कर पाएंगे।

ये भी पढ़े:आ गया गजब का स्टीकर, इसका QR कोड स्कैन करते ही खुल जाएगी कार की पूरी पोल!

अंपडेटेड अपडेटेड क्लासिक 350 में एनालॉग-बेस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें एक छोटी MID स्क्रीन है। इसके अलावा हैंडलबार के नीचे एक C-टाइप चार्जिंग पोर्ट और डु्ल-चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपए हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जावा 42, होंडा CB350 डैसे मॉडल से होगा। ऐसे में आपको इसकी लॉन्चिंग का इंतजार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें