Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai Alcazar Facelift Full Price List

₹1.77 लाख तक घट गई कीमत, सामने आई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की नई प्राइस लिस्ट; 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस

2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट (2024 Hyundai Alcazar Facelift) की कीमतें सामने आ गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 01:49 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी वेबसाइट पर नई कीमतों को अपडेट कर दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल की तुलना में 1.77 लाख रुपये की कीमत में गिरावट आई है। बेस वैरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट में डीजल इंजन पर कोई प्रीमियम नहीं है। डीजल इंजन आमतौर पर पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक महंगे होते हैं। यह गिरावट हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को लेने के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प बनाती है। आइए इसकी नई प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की फुल प्राइस लिस्ट (एक्स-शोरूम)
मैनुअल ट्रांसमिशन
वैरिएंटपेट्रोलअंतरडीजल
एक्जिक्युटिव (7S)Rs. 14,99,000Rs. 1,00,00015,99,000
प्रिस्टीज (7S)Rs. 17,17,900-Rs. 17,17,900
प्लेटीनम (7S)Rs. 19,45,900-Rs. 19,45,900
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
वैरिएंटपेट्रोलअंतरडीजल
प्लेटीनम (7S)Rs. 20,90,900-Rs. 20,90,900
प्लेटीनम  (6S)Rs. 20,99,900-Rs. 20,99,900
सिग्नेचर (7S)Rs. 21,19,900-Rs. 21,19,900
सिग्नेचर (6S)Rs. 21,39,900-Rs. 21,39,900

70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

हुंडई (Hyundai) ने 2024 अल्काजार को लेवल 2 ADAS टेक समेत 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ADAS फीचर्स स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अवॉयडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे 19 फीचर हैं। 40 मानक सेफ्टी फीचर्स में से नई अल्काजार 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑल डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई गजब फीचर से लोडेड है।

अल्काजार SUV की खासियत

हुंडई (Hyundai) ने अल्काजार SUV के इंटीरियर को भी अपडेट किया है, जिसमें केबिन के लिए नए कलर थीम पेश किया गया है। SUV अब अपने नए अवतार में डुअल-टोन नोबल ब्राउन और हेज नेवी कलर स्कीम ऑफर करती है। डैशबोर्ड को भी एक नए डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ अपडेट किया गया है, जिसमें 10.25-इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और समान साइज का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। SUV अन्य फीचर्स जैसे डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 8-स्पीकर Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें