Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hero Destini In White With Chrome Styling Official Teaser Out

टीजर देख हीरो के इस नए स्कूटर के फैन हो जाएंगे; एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस को मिलेगी तगड़ी फाइट!

  • हीरो मोटोकॉर्प फेस्टिव सीजन के मौके पर भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सप्ताह के आखिरी तक अपडेटेड डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

टीजर देख हीरो के इस नए स्कूटर के फैन हो जाएंगे; एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस को मिलेगी तगड़ी फाइट!
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:02 AM
हमें फॉलो करें

हीरो मोटोकॉर्प फेस्टिव सीजन के मौके पर भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सप्ताह के आखिरी तक अपडेटेड डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर से जुड़ा एक टीजर में जारी किया है। इससे ये बा साफ हो गई है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस टीजर में स्कूटर की स्टाइल, डिजाइन और कुछ फीचर्स की झलक देखने को मिल रही है। अपकमिंग हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन भी देखने को मिलेगा।

कंपनी की तरफ से जारी टीजर की बात करें तो इसमें नई हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में किए गए चेंजेस का पता चला है। इसमें नए डिजाइन वाले हेडलैंप काउल के साथ नए सिग्नेचर LED DRL मिलेंगे, जो ज्यादा रेट्रो लुक में नजर आते हैं। इस स्कूटर को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इंडिकेटर्स को फ्रंट एप्रन में सेट किया है। कंपनी ने सामने नया H-आकार का पैटर्न, पीछे इंडिकेटर के साथ नई H-आकार की LED टेललाइट और इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट के साथ एक नया ग्रैब रेल दिया है। हाल ही में TVS ने भी अपने नए जुपिटर में कई ऐसे ही चेंजेस किए हैं।

बजाज चेतक ब्लू 3202 लॉन्च, ये पुराने मॉडल से 8000 रुपए सस्ता और रेंज ज्यादा

बात करें हीरो के इस अपकमिंग स्कूटर के इंजन की तो इसमें मौजूदा मॉडल के समान 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। जिसे CVT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, नए डेस्टिनी 125 में फ्रंट और रियर पैनल के साथ-साथ रियर व्यू मिरर सहित पूरे स्कूटर में ब्रास एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की भी उम्मीद है। एलॉय व्हील नए हीरो जूम 110 के तरह नजर आ रहे हैं। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए के करीब हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और TVS जुपिटर से होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें